लाइव न्यूज़ :

एंटीलिया केस: सचिन वाझे के साथ होटल में दिखी महिला NIA की गिरफ्त में आई, सामने आएंगे अब कई बड़े राज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 2, 2021 09:45 IST

एंटीलिया मामले में NIA को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल सचिन वाझे के साथ होटल में दिखी रहस्यमयी महिला एनआईए के गिरफ्त में आ गई है।

Open in App
ठळक मुद्देएनआईए ने गुरुवार शाम को छापेमारी में एक महिला को भी गिरफ्तार किया हैसूत्रों के अनुसार ये वही महिला है जो फाइव स्टार होटल में साचिन वाझे के साथ दिखी थीएनआईए अधिकारियों के अनुसार महिला, सचिन वाझे के काले धन को सफेद करने के लिए काम करती थी

सचिन वाझे-एंटीलिया केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली है। एनआईए ने मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाझे के साथ फाइव स्टार होटल में दिखी मिस्ट्री वुमन की गुत्थी लगभग सुलझा ली है। 

एनआईए ने गुरुवार शाम को ताबड़तोड़ कई छापे मारे। इसी दौरान एक महिला को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है ये वही महिला है जो 16 फरवरी के दिन साउथ मुंबई के फाइव स्टार होटल में सचिन वाझे के साथ देखी गई थी। 

एनआईए ने गुरुवार को दक्षिण मुंबई के एक होटल और क्लब की तलाशी ली। इसके अलावा, एजेंसी ने ठाणे के एक फ्लैट में भी तलाशी अभियान चलाया, जहां से महिला को हिरासत में लिया गया। 

सचिन वाझे के कई राज जानती है ये महिला

सूत्रों के अनुसार यह महिला सचिन वाझे के कई राज जानती है। महिला की गिरफ्तारी के बाद मामले में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एनआईए ने जिस महिला को हिरासत में लिया है, वह होटल में सचिन वाझे के साथ दिखी थी। एनआईए के अधिकारियों ने महिला से पूछताछ भी की है। 

महिला से अभी तक क्या जानकारी मिली है इसके बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। एनआईए के अधिकारियों ने कहा कि महिला, सचिन वाझे के काले धन को सफेद करने के लिए काम कर रही थी। उसने दो आईडी का उपयोग करके ऐसा किया और उसके पास नोट गिनने की मशीन थी, जो पिछले महीने वाझे की मर्सिडीज कार में मिली थी। 

यह महिला 16 फरवरी को सचिन वाझे के साथ फाइव स्टार होटल में देखी गई थी। सचिन वाझे के हाथ में पांच बड़े बैग थे। उन बैगों को लेकर खबरें सामने आई थी कि उनमें कैश थे। एनआईए के सूत्रों ने यह कन्फर्म किया था कि घटना वाले दिन सचिन वाझे पैसों से भरे पांच बैग लेकर जा रहा था।

सचिन वाझे क्यों हैं एनआईए के घेरे में

अंबानी के घर के पास एसयूवी से जिलेटिन की छड़ें बरामद होने के बाद से वाझे एनआईए की जांच के घेरे में है। वाझे को 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद वाझे को निलंबित कर दिया गया था। 

एनआईए ने बुधवार को दावा किया था कि मुकेश अंबानी के आवास के पास एसयूवी में मिली जिलेटिन की छड़ों की खरीद मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाझे ने की थी।

एनआईए ने रविवार को एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, दो हार्ड डिस्क, दो वाहन नंबर प्लेट, दो डीवीआर और दो सीपीयू को गोताखोरों की मदद से मीठी नदी से बरामद किया था।  

एनआईए 25 फरवरी को अंबानी के घर के बाहर जिलेटिन छड़ों के साथ एसयूवी खड़ी करने और कारोबारी मनसुख हिरेन की मौत के मामले में वाझे की कथित भूमिका की भी जांच कर रही है। हिरेन का शव पांच मार्च को ठाणे के मुंब्रा कस्बे में एक नाले में मिला था।

टॅग्स :सचिन वाझेएनआईएमुकेश अंबानी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारतRed Fort Blast: दिल्ली धमाकों से जमात-ए-इस्लामी और सिमी का क्या है कनेक्शन? जांच एजेंसी के रडार पर अल-फलाह के 2 कर्मचारी

भारतDelhi Blast: NIA ने उमर को पनाह देने वाले सोयब को किया गिरफ्तार, फरीदाबाद में रहता था आरोपी

भारतएनआईए यूपी में 400 संदिग्धों के खंगाल रही बैंक अकाउंट, राज्य में जम्मू-कश्मीर के निवासी डॉक्टरों की छानबीन हुई तेज

भारतDelhi Car Blast Case: 5 लाख में खरीदी गई AK-47, डीप फ्रीजर में रखे विस्फोटक, मल्टी-लेयर हैंडलर नेटवर्क का खुलासा

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो