मुजफ्फरनगर कॉलेज हिंसा में 13 छात्र घायल, बढ़ाई गई सुरक्षा

By भाषा | Published: May 21, 2019 11:03 AM2019-05-21T11:03:32+5:302019-05-21T11:03:32+5:30

कॉलेज के सहायक निदेशक राघव मेहरा की शिकायत के अनुसार छात्रों पर लाठियों से वार किया गया।

Mujaffarnagar college violence, 13 injured students | मुजफ्फरनगर कॉलेज हिंसा में 13 छात्र घायल, बढ़ाई गई सुरक्षा

मुजफ्फरनगर कॉलेज हिंसा में 13 छात्र घायल, बढ़ाई गई सुरक्षा

मुजफ्फरनगर के एक कॉलेज में पुरानी रंजिश के चलते दो समूहों के बीच हुए झगड़े में तीन लड़कियों सहित कम से कम 13 विद्यार्थी घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई।

मीरनपुर पुलिस थाना के प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। 26 छात्रों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है जिनमें से केवल छह की ही पहचान हो सकी है।

भगवंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सहायक निदेशक राघव मेहरा ने एक प्राथमिकी दायर कराई है। शिकायत के मुताबिक, छात्र कक्षा में थे। उसी समय छात्रों के एक अन्य समूह ने कॉलेज में प्रवेश किया और पुरानी रंजिश के कारण उनकी पिटाई कर दी।

छात्रों पर लाठियों से वार किया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद कॉलेज में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Web Title: Mujaffarnagar college violence, 13 injured students

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे