Bihar: मोतिहारी में महिला को हुआ 18 साल के भतीजे से इश्क, 3 बच्चों को छोड़ भागी; पति थाने में लगा रहा है गुहार

By एस पी सिन्हा | Updated: March 22, 2025 15:44 IST2025-03-22T15:43:27+5:302025-03-22T15:44:43+5:30

 Motihari News: उसे धमकी दी जा रही है कि अगर उसने मामला आगे बढ़ाया, तो अंजाम बुरा होगा।

Motihari district of Bihar 30-year-old woman eloped with her 18-year-old nephew fled with her three children husband is pleading in police station | Bihar: मोतिहारी में महिला को हुआ 18 साल के भतीजे से इश्क, 3 बच्चों को छोड़ भागी; पति थाने में लगा रहा है गुहार

Bihar: मोतिहारी में महिला को हुआ 18 साल के भतीजे से इश्क, 3 बच्चों को छोड़ भागी; पति थाने में लगा रहा है गुहार

 Motihari News: बिहार में मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र से रिश्ते को तार-तार करने देने वाली अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां दनही गांव एक 30 वर्षीय महिला मनीषा देवी  अपने 18 साल के भतीजे आकाश कुमार के साथ प्रेम में पड़कर तीन बच्चों समेत फरार हो गई। घटना की जानकारी पति को तब मिली जब वह होली पर घर लौटा। दरअसल, चुनमुन राम (35) की शादी 22 अप्रैल 2014 को रामपुरवा गांव की मनीषा देवी (30) से हुई थी। शादी के बाद उनके तीन बच्चे हुए और सब कुछ सामान्य चल रहा था। 

लेकिन साल 2017 में चुनमुन के पिता के निधन के बाद स्थिति बदलने लगी। कर्ज के बोझ के कारण चुनमुन काम करने दूसरे प्रदेश में चला गया। इसी दौरान उसकी पत्नी मनीषा देवी और 18 वर्षीय भतीजे आकाश कुमार के बीच प्रेम परवान चढने लगा। बताया जाता है कि शुरू-शुरू चुनमुन राम में इस रिश्ते पर शक नहीं हुआ क्योंकि दोनों का नाता चाची-भतीजे का था।

लेकिन अगस्त 2024 में जब वह घर लौटा तो उसने देखा कि मनीषा फोन पर काफी व्यस्त रहने लगी थी। एक दिन उसने अपनी पत्नी और भतीजे को एक कमरे में आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद गुस्साए चुनमुन राम ने मनीषा को मायके भेज दिया और खुद दोबारा काम पर लौट गया। उसने सोचा था कि वह होली पर मनीषा को वापस ले आएगा।

लेकिन जब वह त्यौहार पर घर लौटा, तो उसे पता चला कि मनीषा अपने प्रेमी आकाश कुमार के साथ भाग गई है। वह अपने तीनों बच्चों को भी साथ ले गई थी। जब पुलिस की डायल 112 सेवा ने मनीषा से संपर्क किया तो उसने चौंकाने वाला बयान दिया। उसने कहा कि तीनों बच्चे मेरे प्रेमी आकाश कुमार के हैं, न कि मेरे पति के। इसलिए मैं बच्चों को किसी भी हाल में नहीं दूंगी।

मैं अपने प्रेमी के साथ खुश हूं और अपने पति से अब कोई मतलब नहीं है। इस घटना के बाद चुनमुन राम ने अपनी पत्नी और बच्चों की वापसी के लिए थाने में आवेदन दिया। उसने आरोप लगाया कि भतीजा आकाश और उसके परिवार वाले उस पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।

उसे धमकी दी जा रही है कि अगर उसने मामला आगे बढ़ाया, तो अंजाम बुरा होगा। इस संबंध में हरसिद्धि थाना प्रभारी सर्वेद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Motihari district of Bihar 30-year-old woman eloped with her 18-year-old nephew fled with her three children husband is pleading in police station

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे