यूपी के मेरठ में छेड़छाड़ से परेशान मां-बेटी ने खाया जहर

By नियति शर्मा | Updated: April 19, 2019 16:49 IST2019-04-19T16:49:28+5:302019-04-19T16:49:28+5:30

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि 2015 में दंपती ने एक युवक से परेशान हो कर अपनी बेटी को दिल्ली पढ़ने भेजा था।

Mother and daughter takes poison after molested by family members in Meerut | यूपी के मेरठ में छेड़छाड़ से परेशान मां-बेटी ने खाया जहर

यूपी के मेरठ में छेड़छाड़ से परेशान मां-बेटी ने खाया जहर

Highlightsदंपती ने परिवार के एक युवक से परेशान हो कर अपनी बेटी को 2015 में दिल्ली पढ़ने भेजा था। जहर खाने से मां की मौत, बेटी और पिता अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ही परिवार के तीन लोगों के जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार जहर खाने से एक महिला की जान चली गई जबकि उसकी 21 साल की बेटी और पति अब भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। इन तीनों ने 17 अप्रैल की रात जहर खा लिया था।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के परिवार वालों ने यह कदम छेड़छाड़ से परेशान होकर उठाया था। पुलिस ने बताया कि गुरूवार सुबह जब तीनों को अस्पताल लाया गया तब 45 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने छेड़छाड़ और परेशान करने के आरोप में आठ में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि 2015 में दंपती ने एक युवक से परेशान हो कर अपनी बेटी को दिल्ली पढ़ने भेजा था। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक रिश्तेदार ने बताया, 'परिवार दलित समुदाय से ताल्लुक रखता है। उन्होंने पहले भी इस मुद्दे पर पुलिस की मदद मांगी थी, पर कोई कार्रवाही नहीं की गई।'

रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को आरोपियों की लड़की की मां के साथ बहस हो गई। इसके बाद आरोपी और उसके परिवार वाले जबरन पीड़िता के घर में घुस गये और उन पर हमला कर दिया। साथ ही मां और बेटी के साथ भी अभद्रता की। 

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अविनाश पांडे ने बताया कि पीड़ित परिवार पहले भी रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस स्टेशन गया था, लेकिन तब दोनों परिवारों के बीच सुलह करा दी गई थी। पीड़ित के एक रिश्तेदार ने बताया कि सोमवार को भी जब परिवार रिपोर्ट कराने पुलिस स्टेशन गया तब भी उन्हें भगा दिया गया था। हालांकि एसपी ने ऐसे किसी आरोप से इनकार किया। दूसरे अधिकारियों ने भी परिवार को पुलिस स्टेशन से भगाने की बाक से इनकार किया।

इसके बाद मंगलवार को परिवार ने स्थानीय कोर्ट में गुहार लगाई थी। कोर्ट ने तब पुलिस से स्पष्टीकरण मांगा था। हालांकि, इसके बावजूद परिवार न्याय को लेकर निराश थी। बहरहाल पुलिस ने पीड़ित की मां की मृत्यु के बाद आठ आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

Web Title: Mother and daughter takes poison after molested by family members in Meerut

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे