मुरैना में 3 पिल्लों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, मां-बेटे पर मामला, भिंड में चिमटे से कुत्ते के दांत तोड़े, 5 पर केस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 17, 2025 18:09 IST2025-04-17T18:08:32+5:302025-04-17T18:09:02+5:30

मां-बेटे ने अपने घर के बाहर बैठे पिल्लों की लाठी-डंडों से पिटाई की और किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया।

Morena 3 puppies beaten death sticks case filed against mother and son in Bhind dog's teeth broken tongs case filed against 5 madhya pradesh police | मुरैना में 3 पिल्लों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, मां-बेटे पर मामला, भिंड में चिमटे से कुत्ते के दांत तोड़े, 5 पर केस

सांकेतिक फोटो

Highlightsरिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

मुरैनाः मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में तीन पिल्लों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर कथित तौर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई। कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक शिवम चौहान ने बताया कि यह घटना मंगलवार को मुरैना शहर के महावीरपुरा इलाके में हुई। उन्होंने बताया, “शिकायत के आधार पर सलमा नाम की महिला और उसके बेटे अरमान खान पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। मां-बेटे ने अपने घर के बाहर बैठे पिल्लों की लाठी-डंडों से पिटाई की और किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया।”

अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद गौरक्षा समिति के सदस्यों ने आरोपी मां-बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। चौहान ने बताया कि बुधवार सुबह आरोपी महिला के घर के पीछे एक अन्य पिल्ला और एक कुतिया भी मृत पाई गई। उन्होंने बताया कि जानवरों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया और इसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

ग्रामीणों ने चिमटे से कुत्ते के दांत तोड़े, पांच लोगों पर पशु क्रूरता का मामला दर्ज

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पुलिस ने एक आवारा कुत्ते के साथ क्रूरता करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार को रावतपुरा खुर्द गांव में हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया, "गांव के निवासियों ने बताया कि आवारा कुत्ते ने बहुत आतंक मचाया हुआ था और स्थानीय लोगों को काटता था। इसके परिणामस्वरूप, ग्रामीणों ने इस खतरे को खत्म करने की योजना बनाई।" उन्होंने बताया कि इसके बाद, कुछ ग्रामीणों ने कुत्ते को पकड़ लिया और उसे एक खाट से बांध दिया।

इसके बाद उन्होंने उसके मुंह में एक डंडा डाला और चिमटे से उसके दांत तोड़ दिए। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने कुत्ते को वापस छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद इंसानियत ग्रुप नामक गैर सरकारी संगठन के सदस्यों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि उनकी शिकायत के आधार पर परमाल सिंह कुशवाह, बृजेश बघेल और आनंद कुशवाह के रूप में पहचाने गए तीन लोगों और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 325 (जानवर को मारना, जहर देना, अपंग बनाना या बेकार करना) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि कुत्ते का फिलहाल भिंड में इलाज चल रहा है।

Web Title: Morena 3 puppies beaten death sticks case filed against mother and son in Bhind dog's teeth broken tongs case filed against 5 madhya pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे