जमीन सौदे में पैसे का लेन-देन, क्लीनिक में धारदार हथियार से डॉक्टर की हत्या, बचाने के चक्कर में पिता को भी चोटें आईं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 3, 2021 07:44 PM2021-08-03T19:44:37+5:302021-08-03T19:45:42+5:30

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, '' सीतापुर के हरगांव क्षेत्र में एक डॉक्टर की तलवार से हत्या व उनके पिता पर कातिलाना हमले की दुर्दांत घटना से प्रदेश भयभीत है। श्रद्धांजलि।''

money land deal Doctor killed sharp weapon in clinic Father also got injured saving sitapur uttar pradesh | जमीन सौदे में पैसे का लेन-देन, क्लीनिक में धारदार हथियार से डॉक्टर की हत्या, बचाने के चक्कर में पिता को भी चोटें आईं

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

Highlightsएसपी ने बताया कि डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। भाजपा सरकार में अपराधियों के बेखौफ हौसले को दर्शाती है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर व्यापक तरीके से जांच शुरू कर दी है।

सीतापुरः सीतापुर जिले के हरगांव थाना क्षेत्र के मुंद्रासन में मंगलवार को एक डॉक्टर की उसके क्लीनिक में ही धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

सीतापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आरपी सिंह ने बताया कि गांव में अपने घर से क्लीनिक चलाने वाले बीएएमएस डॉक्टर मुनेंद्र प्रताप वर्मा (45) पर आरोपी अच्छे लाल वर्मा ने कई बार धारदार हथियार से हमला किया। अपने बेटे को बचाने के चक्कर में मौके पर मौजूद डॉक्टर के पिता को भी चोटें आईं हैं।

एसपी ने बताया कि डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया जमीन के सौदे में पैसे का लेन-देन इस अपराध के पीछे का कारण प्रतीत होता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर व्यापक तरीके से जांच शुरू कर दी है।

इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घटना पर एक ट्वीट में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया है। यादव ने ट्वीट किया, '' सीतापुर के हरगांव क्षेत्र में एक डॉक्टर की तलवार से हत्या व उनके पिता पर कातिलाना हमले की दुर्दांत घटना से प्रदेश भयभीत है। श्रद्धांजलि।'' यादव ने कहा, ''घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस पिकेट होने के बावजूद सरेआम ऐसी घटना घट जाना भाजपा सरकार में अपराधियों के बेखौफ हौसले को दर्शाती है।'' 

Web Title: money land deal Doctor killed sharp weapon in clinic Father also got injured saving sitapur uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे