पर्चा रद्द होने पर प्रत्याशियों ने की महिला बीडीओ कामिनी कुमार की पिटाई, बाल खींच कर जमीन पर पटका, लात घूंसों से मारा, जानिए मामला

By एस पी सिन्हा | Published: February 6, 2021 02:42 PM2021-02-06T14:42:31+5:302021-02-06T14:43:27+5:30

बिहार में मोकामा की घटना है. पैक्स चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया गया है. पिटाई में महिला बीडीओ कामिनी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गई हैं.

Mokama Bihar candidates beat woman bdo nomination canceled fax election cm nitish kumar crime case | पर्चा रद्द होने पर प्रत्याशियों ने की महिला बीडीओ कामिनी कुमार की पिटाई, बाल खींच कर जमीन पर पटका, लात घूंसों से मारा, जानिए मामला

नाराज लोगों ने बीडीओ और उनके ड्राइवर की जमकर पिटाई की है. (file photo)

Highlightsकामिनी कुमार ने घोसवारी थाने में लिखित आवेदन देकर घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जब बीडीओ कामिनी देवी काम निपटा कर दफ्तर से घर लौट रही थीं.कुर्मीचक पैक्स के दो उम्मीदवारों ने नामांकन रद्द होने की वजह से बीडीओ पर हमला बोल दिया.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के मोकामा में गुरुवार की शाम को पैक्स चुनाव में कथित रूप से धांधली का आरोप लगा कर कुर्मीचक पैक्स के दो उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने घोसवरी की बीडीओ कामिनी कुमारी की जमकर पिटाई की है.

पिटाई में महिला बीडीओ गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना में बीचबचाव करने आए उनके चालक की भी लोगों ने पिटाई की है. उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में कामिनी कुमार ने घोसवारी थाने में लिखित आवेदन देकर घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है. 

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जब बीडीओ कामिनी देवी काम निपटा कर दफ्तर से घर लौट रही थीं, उसी वक्त कुर्मीचक पैक्स के दो उम्मीदवारों ने नामांकन रद्द होने की वजह से बीडीओ पर हमला बोल दिया. नाराज लोगों ने बीडीओ और उनके ड्राइवर की जमकर पिटाई की है.

फिलहाल इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.वहीं घटना ने संबंध में बीडीओ का कहना है कि कल शाम वह काम निपटा कर घर लौट रही थीं. इसी दौरान पहले से बैठे उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने उन्हें कार में बैठने के दौरान बाल खींच कर जमीन पर पटक दिया और फिर लात घूंसों से उनकी पिटाई कर दी. 

क्यों भड़के उम्मीदवार

गुरुवार को पैक्स चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच की गई. इस दौरान 11 रुपए की रसीद नहीं कटी होने से कुर्मीचक से पैक्स अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार बमबम यादव और अखिलेश यादव का पर्चा रद्द कर दिया गया. इससे दोनों नाराज थे. उन्होंने दूसरों से प्रेरित होकर जानबूझ कर उनका नामांकन रद्द करने के आरोप में बीडीओ पर हमला बोल दिया. हालांकि, महिला बीडीओ ने इस आरोप को नकार दिया है.

Web Title: Mokama Bihar candidates beat woman bdo nomination canceled fax election cm nitish kumar crime case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे