मोहम्मदपुर खाला थानाः पेड़ से प्रेमी युगल के शव लटके?, सूरज और निशा बानो की शादी धार्मिक बंदिशों के चलते संभव नहीं हो पाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 10, 2025 14:18 IST2025-04-10T14:18:06+5:302025-04-10T14:18:49+5:30

Mohammadpur Khala police station: पुलिस के अनुसार मृतक सूरज (21) पहाड़पुर गांव का निवासी था जबकि युवती निशा बानो (18) पड़ोसी गांव बिहुरा की रहने वाली थी।

Mohammadpur Khala police station Bodies lovers hanging tree Marriage Suraj and Nisha Bano not possible due religious restrictions barabanki up police | मोहम्मदपुर खाला थानाः पेड़ से प्रेमी युगल के शव लटके?, सूरज और निशा बानो की शादी धार्मिक बंदिशों के चलते संभव नहीं हो पाई

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस दबाव, धमकी या हत्या की आशंका को भी खारिज नहीं कर रही है।मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ है और गांव में तनाव है।गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

बाराबंकीः मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम बिहुरा में बृहस्पतिवार की सुबह गांव के बाहर एक पेड़ से प्रेमी युगल के शव लटके पाए गए। दोनों अलग-अलग समुदाय से थे और बीते चार वर्षों से उनके बीच प्रेम संबंध बताया जाता है। घटना की वजह से गांव में तनाव है तथा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि युवक की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतक सूरज (21) पहाड़पुर गांव का निवासी था जबकि युवती निशा बानो (18) पड़ोसी गांव बिहुरा की रहने वाली थी।

दोनों के बीच चार साल से प्रेम संबंध था। पुलिस के अनुसार, सामाजिक और धार्मिक बंदिशों के चलते उनकी शादी संभव नहीं हो पायी थी और कुछ दिन पहले दोनों घर से भाग निकले थे लेकिन परिजनों के दबाव में लौट आए थे। पुलिस के अनुसार, बुधवार देर रात सूरज की पत्नी ने बताया कि उसका पति घर से गायब है।

परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बृहस्पतिवार की सुबह गांव के कुछ लोग खेतों की ओर गए तो देखा कि आम के पेड़ से दोनों के शव फंदे पर लटके हुए हैं। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

परिजनों ने बताया कि घटना के चलते सूरज की नवविवाहिता सदमे में है और बार-बार मूर्छित हो रही है। गांव में इस घटना को लेकर गहरा शोक और सनसनी फैली हुई है। क्षेत्राधिकारी जगतराम कनौजिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।

लेकिन पुलिस दबाव, धमकी या हत्या की आशंका को भी खारिज नहीं कर रही है। सभी दृष्टिकोण से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ है और इस वजह से गांव में तनाव है। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
 

Web Title: Mohammadpur Khala police station Bodies lovers hanging tree Marriage Suraj and Nisha Bano not possible due religious restrictions barabanki up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे