बिहार: नालंदा में भीड़ ने हत्या के आरोपी को बालकनी से फेंका, भड़की हिंसा में 11 पुलिसकर्मी घायल

By भारती द्विवेदी | Published: July 7, 2018 03:20 AM2018-07-07T03:20:42+5:302018-07-07T03:20:42+5:30

पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किए गए हैं। साथ ही इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। 

mob throws man a murder accused out of balcony in bihar, 11 police personnel injured | बिहार: नालंदा में भीड़ ने हत्या के आरोपी को बालकनी से फेंका, भड़की हिंसा में 11 पुलिसकर्मी घायल

बिहार: नालंदा में भीड़ ने हत्या के आरोपी को बालकनी से फेंका, भड़की हिंसा में 11 पुलिसकर्मी घायल

नई दिल्ली, 7 जुलाई:  बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में भीड़ का हिंसक चेहरा सामने आया है। वहां पर कुछ लोगों की झुंड ने एक शख्स को बालकनी से फेंका दिया है। जिस शख्स को बालकनी से फेंका गया है, उस पर हत्या का आरोप है। बालकनी से गिरने की वजह से आरोपी बुरी तरह घायल हो गया है और फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।खबरों के मुताबिक लोगों को पता चला कि बालकनी मौजूद शख्स ने किसी को गोली मारकर हत्या कर दी है। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने इस घटना को अंजाम दिया। घटनास्थल पर पुलिस भी मौजूद थी, भीड़ द्वारा की गई हिंसा 11 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं। 


पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुधीर कुमार पोरिका ने बताया है कि शख्स को बचाने के लिए जब एक पुलिसकर्मी बालकनी में गया तो भीड़ ने उस पुलिसकर्मी को भी नीचे धक्का दे दिया है। बता दें कि शुक्रवार (6 जुलाई) को बिहारशरीफ में दिन दहाड़े 28 साल के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसके बाद पूरे शहर में लोगों ने तोड़फोड़ और हंगामा किया है। युवक को गोली मारने के बाद आरोपी एक मकान में छुपा गया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ा और बालकनी से फेंका दिया।

इस हत्या को लेकर गुस्साई भीड़ ने मकान में तोड़फोड़ की और कम से कम छह गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।एसपी ने बताया कि डिप्टी एसपी रैंक के दो अधिकारियों सहित कुल 11 पुलिसकर्मी पथराव कर रहे स्थानीय लोगों के साथ हुई झड़प में जख्मी हो गए। स्थानीय महलपार इलाके में हुई हिंसा में छह पत्रकार भी जख्मी हो गए। पोरिका ने बताया कि इस सिलसिले में नौ लोग गिरफ्तार किए गए हैं और इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल हालात काबू में हैं। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: mob throws man a murder accused out of balcony in bihar, 11 police personnel injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे