मध्य प्रदेश के नीमच से मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। यहां गांव वालों ने एक मोर चोरी के आरोप में एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी है। जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में ही मौत हो गई है। नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गांव लसूडिया आतरी में शुक्रवार (19 जुलाई) की रात गांव वालों ने चार चोरों को पकड़ा, जिनपर कथित तौर पर मोर की चोरी का आरोप लगा। तीन आरोपी तो मौके से भागने में फरार हो गये लेकिन एक शख्स गांव वालों के हाथ लग गया।
पकड़े गये आरोपी चोर की गांव वालों ने जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को अस्पताल लेकर गई, जहां उसकी मौके पर मौत हो गई। आरोपी के पास चार मरे हुये मोर बरामद हुये हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कक 10 गांव वालों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में लग है। पुलिस भागे हुये तीन चोरों की भी तलाश कर रही है। मारे गये शख्स का नाम हीरालाल बताया जा रहा है।
वहीं, 19 जुलाई को बिहार के सारन जिले में शुक्रवार को भैंस चुराने की कोशिश करने के आरोप में तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।