बिहार में मॉब लिंचिंग: बारातियों को पीटा, दुल्हे के चाचा की मौत, मातम में बदली शादी की खुशी

By एस पी सिन्हा | Updated: March 8, 2020 23:34 IST2020-03-08T23:34:22+5:302020-03-08T23:34:22+5:30

बताया जाता है कि वाहन में टक्कर मारकर भाग रहे टेम्पो (ऑटो) चालक को खदेड़कर पकड़ने की कोशिश बारातियों को महंगी पड़ी. चालक जान बचाने के लिए नालंदा के हिलसा स्थित भटबीघा गांव में घुस गया. पीछा करते बाराती भी गांव में प्रवेश कर गए. गांव वालों को यह बात नागवार गुजरी.

Mob lynching in Bihar: People in wedding party beaten, Groom's uncle Died | बिहार में मॉब लिंचिंग: बारातियों को पीटा, दुल्हे के चाचा की मौत, मातम में बदली शादी की खुशी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में एकबार फिर से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है.नालंदा जिले के हिलसा स्थित भटबीघा गांव में शादी की खुशी में मातम उस समय छा गया जब बारात के काफिले में शामिल कार में बैठे दूल्हे के चाचा को ऑटो चालक से हुए मामूली विवाद के बाद बदमाशों ने पीट पीट-कर मार डाला.

बिहार में एकबार फिर से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. यहां नालंदा जिले के हिलसा स्थित भटबीघा गांव में शादी की खुशी में मातम उस समय छा गया जब बारात के काफिले में शामिल कार में बैठे दूल्हे के चाचा को ऑटो चालक से हुए मामूली विवाद के बाद बदमाशों ने पीट पीट-कर मार डाला.

बताया जाता है कि वाहन में टक्कर मारकर भाग रहे टेम्पो (ऑटो) चालक को खदेड़कर पकड़ने की कोशिश बारातियों को महंगी पड़ी. चालक जान बचाने के लिए नालंदा के हिलसा स्थित भटबीघा गांव में घुस गया. पीछा करते बाराती भी गांव में प्रवेश कर गए. गांव वालों को यह बात नागवार गुजरी.

उन्‍होंने बारातियों को घेरकर लाठी-डंडे व लात-घूंसे से उनकी जमकर पिटाई की. इस घटना में चोट लगने से दूल्हे के चाचा जितेंद्र सिंह की मौत हो गई. दो अन्य बाराती गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्‍हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दरअसल, इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मिल्की हुराडी गांव निबासी अनिल कुमार की शादी को लेकर शनिवार की देर शाम हिलसा थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव में बारात आ रही थी. बारात में दर्जनों गाड़ियां थीं. शाम को दूल्हे की काफिले में शामिल बारात अलग-अलग वाहन से आ रही थी. इसी दौरान हिलसा-एकंगरसराय मुख्य मार्ग में मीनाबाजार के पास वाहनों का लंबी जाम लग गया.

इस दौरान ओवरटेक कर रहे ऑटो ने बारात की एक कार में हल्का धक्का मार दिया. बारातियों ने हर्जाना वसूलने की नीयत से टेम्पो चालक को रोकने का प्रयास किया, परन्तु उसने रफ्तार कम नहीं की और तेजी से भाग निकला.

कुछ बाराती उसे पकड़ने के लिए पीछा करने लगे. यह देख टेम्पो चालक ने भटबीघा गांव के पास टेम्पो रोक दिया और पैदल ही बचाओ-बचाओ का शोर मचाते गांव में घुस गया. बाराती भी पीछे-पीछे घुस गए.

ग्रामीण इसे गांव की दबंग पहचान पर हमला मान बैठे. वे बारातियों की पिटाई करने लगे. उन्‍होंने दूल्हे के चाचा जितेंद्र सिंह की इतनी पिटाई कर दी कि उनकी मौत हो गई.

इसी बीच पिटाई से बचकर भागे एक बाराती ने हिलसा थानाध्यक्ष को सूचना दे दी. सूचना मिलते थानाध्यक्ष दल-बल समेत भटबीघा पहुंचे और चालक समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया.

बारात वाहन में टक्कर मारकर भागने वाला चालक इसी गांव का बताया जाता है. इधर, शादी के पहले ही दूल्हे के चाचा की हत्या से मातम पसर गया. किसी तरह वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया. पुलिस टेम्पो चालक समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Web Title: Mob lynching in Bihar: People in wedding party beaten, Groom's uncle Died

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे