बिहार में मॉब लिचिंगः बैल चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो कथित चोरों को पीट कर मार डाला, FIR

By एस पी सिन्हा | Updated: July 28, 2020 17:53 IST2020-07-28T17:53:43+5:302020-07-28T17:53:43+5:30

बताया जा रहा है कि तिलोना गांव के राय टोला में बैल चोरी कर रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पीट पीटकर दोनों को मार डाला. सूचना मिलने पर सुबह पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया.

Mob lynching Bihar Villagers beaten death two alleged thieves charges of stealing bulls FIR | बिहार में मॉब लिचिंगः बैल चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो कथित चोरों को पीट कर मार डाला, FIR

ग्रामीणों ने कुछ घटना की शिकायत पुलिस में की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

Highlightsमृतक दोनों शख्स की पहचान नागेश्वर पासवान और लालमोहन पासवान के रूप में हुई है.ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में दोनों की पिटाई उस समय तक की जब तक उसकी मौत ना हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया है कि लगभग एक महीने से गांव में चोरों ने आतंक मचा रखा था.

पटनाः बिहार के जमुई जिले के सिमुलतला थाना इलाके में मॉब लिचिंग का मामला सामने आया है. जहां चोरी करने आए दो चोरों को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला.

बताया जा रहा है कि तिलोना गांव के राय टोला में बैल चोरी कर रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पीट पीटकर दोनों को मार डाला. सूचना मिलने पर सुबह पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया.

ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में दोनों की पिटाई उस समय तक की जब तक उसकी मौत ना हो गई. मृतक दोनों शख्स की पहचान नागेश्वर पासवान और लालमोहन पासवान के रूप में हुई है जो कि जमुई जिले के चंद्रमण्डीह थाना इलाके के मानसिंहडीह गांव के रहने वाले थे.

ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया है कि लगभग एक महीने से गांव में चोरों ने आतंक मचा रखा था

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया है कि लगभग एक महीने से गांव में चोरों ने आतंक मचा रखा था. कभी किसी का बैल तो कभी बकरी, कभी कुआं और बोरिंग में लगे पंप आदि चोरी की घटना घट रही थी. ग्रामीणों ने कुछ घटना की शिकायत पुलिस में की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

उल्टे गांव वालों को ही डांट फटकार कर थाने से भगा दिया जाता था. इसके बाद ग्रामीणों ने आपस में बैठक कर रतजगा का निर्णय लिया और ग्रुप में गांव के चारों ओर टोली बनाकर गांव की रखवाली करने का निर्णय लिया. इसी क्रम में सोमवार की रात दो चोर गांव में घुसकर एक ग्रामीण के यहां से एक जोड़ी बैल खोल कर ले जाने लगे.

गांव की रखवाली कर रहे टोलियों नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर किया. इसके बाद भाग रहे दोनों चोरों को घेरकर पकड़ लिया और फिर शोर की आवाज सूनकर गांव के कई लोग चारों तरफ से दौडे़ और भाग रहे दोनों शख्स को पकड़ कर उनकी पिटाई शुरू कर दी.

पिटाई से दोनों की मौत मौके पर ही हो गई. इसके बाद गांव के ही लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पुलिस सुबह करीब 4 बजे गांव पहुंच कर शव को थाना ले आई. घटना के संबंध में सिमुलतला थानाध्यक्ष बीरभद्र सिंह ने कहा कि दो चोरों की हत्या भीड़ के द्वारा की गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा गया है. चोर के शिनाख्त नही हो पाई है.

इस घटना की जानकारी पुलिस को ग्रामीणों ने दी. वहीं, झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन ने बताया कि घटना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. मॉब लिंचिंग के इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Web Title: Mob lynching Bihar Villagers beaten death two alleged thieves charges of stealing bulls FIR

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे