मेरठः शराब के नशे में ईंट मारकर पत्नी की हत्या, पति फरार, मौके से खून से सने कपड़े और ईंट बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 3, 2021 17:04 IST2021-10-03T17:03:03+5:302021-10-03T17:04:13+5:30

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से सटे थाना पल्लवपुरम के दुल्हैड़ा गांव का मामला है।  पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

Meerut Wife murdered husband brick intoxicated blood stained clothes and bricks recovered spot | मेरठः शराब के नशे में ईंट मारकर पत्नी की हत्या, पति फरार, मौके से खून से सने कपड़े और ईंट बरामद

नशे में धुत होकर फिर घर पहुंचा और पूनम के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।

Highlightsथाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने मौके से खून से सने कपड़े और ईंट बरामद की है।फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से सटे थाना पल्लवपुरम के दुल्हैड़ा गांव में रविवार तड़के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर शराब के नशे में ईंट मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया।

 

थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि दुल्हैड़ा गांव में शराब पीने के आदी सोनू का बीती रात अपनी पत्नी पूनम से झगड़ा हुआ। उन्होंने कहा कि झगड़े के बाद सोनू घर से चला गया, लेकिन आज तड़के वह नशे में धुत होकर फिर घर पहुंचा और पूनम के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने मौके से खून से सने कपड़े और ईंट बरामद की है तथा फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Web Title: Meerut Wife murdered husband brick intoxicated blood stained clothes and bricks recovered spot

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे