मेरठः ‘गोहत्या’ मामले में वांछित दो बदमाश मोटरसाइकिल से भाग रहे थे, पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 5, 2023 11:25 IST2023-10-05T11:17:57+5:302023-10-05T11:25:43+5:30

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ‘गोहत्या’ मामले में वांछित दो बदमाश मोटरसाइकिल से इंचौली-खरदौनी मार्ग से गुजरेंगे।

Meerut Two miscreants wanted 'cow slaughter' case were fleeing on motorcycle shot in police encounter, admitted to hospital up police | मेरठः ‘गोहत्या’ मामले में वांछित दो बदमाश मोटरसाइकिल से भाग रहे थे, पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई।गिरफ्तार करने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों की पहचान दिलशाद और इमामुद्दीन के रूप में की गई है।

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बृहस्पतिवार को दो बदमाश पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद किये गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ‘गोहत्या’ मामले में वांछित दो बदमाश मोटरसाइकिल से इंचौली-खरदौनी मार्ग से गुजरेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोलियां चला दीं।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई और गिरफ्तार करने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बदमाशों की पहचान दिलशाद और इमामुद्दीन के रूप में की गई है।

Web Title: Meerut Two miscreants wanted 'cow slaughter' case were fleeing on motorcycle shot in police encounter, admitted to hospital up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे