Meerut ransom murder: आखिर कौन है सुरक्षित, फिरौती की रकम नहीं देने पर सिपाही के 6 साल के बेटे की हत्या, घर से बाहर खेल रहा था मासूम, लाश को गन्ने के खेत में फेंका
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 10, 2024 09:55 IST2024-06-10T09:54:40+5:302024-06-10T09:55:52+5:30
Meerut ransom murder: एसएसपी ने बताया कि घटना के संबंध में दो महिलाओं सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

सांकेतिक फोटो
Meerut ransom murder:मेरठ जिले के थाना इंचौली क्षेत्र में स्थित धनपुर गांव में एक सिपाही के छह साल के बेटे की कथित तौर पर फिरौती की रकम न देने पर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि धनपुर निवासी गोपाल यादव प्रदेश पुलिस में सिपाही है और वर्तमान में सहारनपुर में तैनात है। पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह करीब आठ बजे उसका छह वर्षीय बेटा पुनीत घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गया जिसके बाद परिजनों ने आसपास काफी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार, परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में ही रहने वाले लोगों ने बच्चे का अपहरण कर लिया और पत्र भेजकर फिरौती की रकम मांगी तथा रकम नहीं मिली तो मासूम बच्चे की हत्या कर दी और बच्चे की लाश को गांव के ही गन्ने के खेत में फेंक दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नवीना शुक्ला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आरोपियों के कथित पत्र की जांच कराई जा रही है।
उनके मुताबिक, पत्र में 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस को आज सुबह करीब साढ़े दस बजे सूचना मिली थी कि मेरठ के थाना इचौली के धनपुर गांव में छह वर्षीय बच्चा खेलते समय गायब हो गया। उन्होंने बताया कि परिवार ने पड़ोस की रहने वाली महिलाओं पर बच्चों को गायब करने का आरोप लगाया गया था।
जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ की जिसमें पता चला कि बच्चे की अगवा करके हत्या कर दी गयी है। सजवाण ने बताया कि वहां एक पत्र भी मिला है जिसमें पैसे मांगने की बात लिखी थी। एसएसपी के अनुसार, पीड़ित परिवार और आरोपियों के जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी पहलुओं की जांच की जा रही है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसएसपी ने बताया कि घटना के संबंध में दो महिलाओं सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।