मेरठः ट्रक और बग्घी के बीच जोरदार भिड़ंत, दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत, दुर्घटना में बग्घी में जुड़ा एक घोड़ा भी मरा, दो अन्य लोग घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 11, 2023 15:31 IST2023-02-11T15:30:50+5:302023-02-11T15:31:31+5:30

उत्तर प्रदेशः घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Meerut fierce collision truck wagon three people including two brothers killed horse attached wagon also died two others injured | मेरठः ट्रक और बग्घी के बीच जोरदार भिड़ंत, दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत, दुर्घटना में बग्घी में जुड़ा एक घोड़ा भी मरा, दो अन्य लोग घायल

पैठचौड़ा मौहल्ले के निवासी प्रदीप ने घटना के संबंध में पुलिस में तहरीर दी है।

Highlightsदो अन्य लोग घायल हो गए। ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया। पैठचौड़ा मौहल्ले के निवासी प्रदीप ने घटना के संबंध में पुलिस में तहरीर दी है।

मेरठःमेरठ जिला मुख्यालय के दौराला-मसूरी मार्ग पर खरदौनी गांव में शनिवार तड़के ट्रक और बग्घी के बीच जोरदार भिड़ंत में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में बग्घी में जुड़ा एक घोड़ा भी मर गया। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

 

ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया। थाना इंचौली प्रभारी जितेन्द्र कुमार दूबे के अनुसार हादसे में मारे गए लोगों की पहचान सीताराम (45), तौफीक(20) अहजाज (24) के रुप में हुई है। घटना तड़के करीब तीन बजे हुई। लावड़ के समसपुर मार्ग स्थित पैठचौड़ा मौहल्ले के निवासी प्रदीप ने घटना के संबंध में पुलिस में तहरीर दी है।

तहरीर के अनुसार आज तड़के करीब तीन बजे उसके पिता समेत पांच लोग परीक्षितगढ़ से घोड़ा-बग्घी पर सवार होकर जा आ रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बग्घी को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सवार उसके पिता सीताराम व लावड़ कस्बे के ही सगे भाई तौफीक व अहजाज की मौके पर मौत हो गई। जबकि नवेद व रवि नामक व्यक्ति घायल हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है। 

Web Title: Meerut fierce collision truck wagon three people including two brothers killed horse attached wagon also died two others injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे