मेरठः 35 वर्षीय अंजली की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या, घटना के समय दूध लेकर घर लौट रही थी, पति नितिन गर्ग से कई वर्षों से विवाद था
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 7, 2023 01:28 PM2023-06-07T13:28:25+5:302023-06-07T13:29:20+5:30
मेरठः नगर पुलिस अधीक्षक पीयूष कुमार सिंह के मुताबिक, मृतक महिला का नाम अंजली गर्ग (35) था और वह घटना के समय दूध लेकर घर लौट रही थी।

पारिवारिक रंजिश के अलावा अन्य बिंदुओं को लेकर भी वारदात की जांच की जा रही है।
मेरठःउत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के टीपी नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक महिला की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। नगर पुलिस अधीक्षक पीयूष कुमार सिंह के मुताबिक, मृतक महिला का नाम अंजली गर्ग (35) था और वह घटना के समय दूध लेकर घर लौट रही थी।
उन्होंने बताया कि अंजलि जैसे ही घर पहुंची, वहां पहले से घात लगाए खड़े बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार, प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे पारिवारिक रंजिश होने की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि अंजली का अपने पति नितिन गर्ग से कई वर्षों से विवाद था और वह उससे अलग टीपी नगर की न्यू मेवला कॉलोनी में रह रही थी।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, यह भी पता चला है कि अंजलि जिस मकान में रह रही थी, उसके कब्जे और हिस्सेदारी को लेकर भी उसका ससुराल पक्ष से विवाद था। इस संबंध में अदालत में मुकदमा भी विचाराधीन है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पारिवारिक रंजिश के अलावा अन्य बिंदुओं को लेकर भी वारदात की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मृतका के मायके वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि हमलावरों का पता लगाने के लिए घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।