दिल्ली: मयूर विहार के भाजपा नेता की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप, बदमाशों ने चलाई थी 6 गोलियां

By आजाद खान | Updated: April 21, 2022 07:34 IST2022-04-21T06:49:29+5:302022-04-21T07:34:08+5:30

मामले की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को अहम सबूत मिले हैं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Mayur Vihar phase 3 BJP leader Jitu Chaudhary was killed created stir in area miscreants fired 6 bullets Delhi police | दिल्ली: मयूर विहार के भाजपा नेता की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप, बदमाशों ने चलाई थी 6 गोलियां

दिल्ली: मयूर विहार के भाजपा नेता की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप, बदमाशों ने चलाई थी 6 गोलियां

Highlightsदिल्ली के मयूर विहार में एक भाजपा नेता की हत्या हो गई है।बताया जा रहा है कि बदमाशों ने छह गोलियां चलाई है। आपको बता दें कि जीतू चौधरी बीजेपी के मयूर विहार जिले के मंत्री थे।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार रात को कुछ बदमाशों ने बीजेपी नेता जीतू चौधरी की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने छह गोलियां दागी है जिससे उनकी मृत्यु हो गई है। यह घटना गाजीपुर थाना के एक सड़क के पास हुई है। शुरूआती जानकारी में यह बताया जा रहा है कि यह व्यापार को लेकर झगड़ा था। आपको बता दें कि जीतू चौधरी बीजेपी के मयूर विहार जिले के मंत्री थे। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुड़ गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को घटनास्थल से कई अहम सबूत मिले हैं। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, मयूर विहार के फेज-3 में शाम के करीब 8:15 मिनट पर स्थानीय बीजेपी नेता जीतू चौधरी की हत्या हो गई है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने गोली मार कर मौके से फरार हो गए थे और पुलिस को वहां से कुछ खाली कारतूस और अन्य महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं। ईस्ट की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि हत्या के वक्त घटना पर मौजूद चश्मदीदों की तलाश की जा रही है और साथ ही इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, जीतू चौधरी का कंस्ट्रक्शन का व्यवसाय था और इनसे किसी व्यापारी से विवाद भी चल रहा था। ऐसे में कहा जा रहा है कि यह हत्या इसी रंजिश के कारण हुई होगी। पुलिस मामले की चांज कर रही है। 

पुलिस को घटनास्थल से मिले कारतूस और सबूत

बताया जा रहा है कि पुलिस को घटनास्थल से कुछ खाली कारतूस और अन्य महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए हैं। खबरों के अनुसार, गाजीपुर पुलिस स्टेशन के बीट स्टाफ ने पेट्रोलिंग के दौरान इलाके में भीड़ देखा जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और वहां उनकों 42 साल के जितेंद्र उर्फ ​​जीतू चौधरी की लाश मिली थी। बताया जा रहा है कि उन्हें जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मामले की जांच चल रही है और सीसीटीवी फुटेज के साथ चश्मदीदों की मदद से इस हत्या की गुथी को सुलझाया जा रहा है। 
 

 

Web Title: Mayur Vihar phase 3 BJP leader Jitu Chaudhary was killed created stir in area miscreants fired 6 bullets Delhi police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे