दो महीने पहले गोवर्धन आए यूक्रेन युवक ने आश्रम में फांसी लगाकर आत्महत्या, सुसाइड नोट में ब्रज में अंतिम संस्कार की इच्छा जतायी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 29, 2021 20:37 IST2021-12-29T20:36:58+5:302021-12-29T20:37:47+5:30

पुलिस ने उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है तथा उसके कमरे में मिले लैपटॉप, वीजा, पासपोर्ट व मोबाइल फोन आदि सामान कब्जे में ले लिया है।

Mathura Ukrainian youth committed suicide Govardhan hang ashram perform last rites in Braj in suicide note seized laptop, visa, passport and mobile | दो महीने पहले गोवर्धन आए यूक्रेन युवक ने आश्रम में फांसी लगाकर आत्महत्या, सुसाइड नोट में ब्रज में अंतिम संस्कार की इच्छा जतायी

अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया तो पाया कि उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

Highlightsएलेक्जेंडर नामक 37 वर्षीय युवक दो माहीने पहले अपने एक मित्र ब्रज सुंदरदास के साथ भारत आया था।गोवर्धन के आन्यौर गांव के गोविंद कुण्ड के निकट श्रीराधा मोहनमोहन मंदिर के एक कमरे में रह रहा था। बीते 11 दिसम्बर को यूक्रेन वापस लौट गया, जबकि एलेक्जेण्डर यहीं रह गया।

मथुराः उत्तर प्रदेष के मथुरा जनपद में ब्रज भ्रमण के इरादे से दो महीने पहले गोवर्धन आए एक यूक्रेन के एक युवक ने स्थानीय आश्रम में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है तथा उसके कमरे में मिले लैपटॉप, वीजा, पासपोर्ट व मोबाइल फोन आदि सामान कब्जे में ले लिया है।

पुलिस ने इसकी जानकारी दी। थानाध्यक्ष राजकमल ने बताया कि एलेक्जेंडर नामक 37 वर्षीय युवक दो माहीने पहले अपने एक मित्र ब्रज सुंदरदास के साथ भारत आया था तथा गोवर्धन के आन्यौर गांव के गोविंद कुण्ड के निकट श्रीराधा मोहनमोहन मंदिर के एक कमरे में रह रहा था। उन्होंने बताया, उसका मित्र ब्रज सुंदर दास तो बीते 11 दिसम्बर को यूक्रेन वापस लौट गया, जबकि एलेक्जेण्डर यहीं रह गया।

उन्होंने बताया कि उसके बगल के कमरे में एक रूसी नागरिक रहता है। बुधवार को जब उन लोगों ने सुबह होने के बाद भी कमरे से बाहर आते नहीं देखा तो इसकी जानकारी मंदिर के महंत जानकी दास को दी। जानकी दास की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया तो पाया कि उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

कमरा अंदर से बंद था, जिसे तोड़ कर शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। स्थानीय सूचना विभाग के निरीक्षक प्रदीप षर्मा ने बताया, मृतक यूक्रेनी नागरिक के कमरे से पुलिस को उसका मोबाइल फोन, लैपटॉप, वीजा, पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज मिले हैं, जिनमें से एक में उसने अपनी मृत्यु हो जाने पर किसी भी अन्य को दोषी न मानते हुए उसका अंतिम संस्कार ब्रजभूमि में ही करने की इच्छा प्रकट की है।

उन्होंने बताया, मृतक के पास अक्टूबर 2022 तक का वीजा था, तथा यह बिजनेस वीजा पर मथुरा आया था। उसकी मृत्यु के संबंध में सारी सूचना यूक्रेनी दूतावास को भेज दी गई है और वहां से जो भी निर्देष मिलेंगे, उन्हीं के अनुसार उसका अंतिम संस्कार आदि की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 

Web Title: Mathura Ukrainian youth committed suicide Govardhan hang ashram perform last rites in Braj in suicide note seized laptop, visa, passport and mobile

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे