मथुरा में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, रात में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था, दो गांव के बीच तनाव

By भाषा | Updated: September 23, 2020 08:36 IST2020-09-23T08:35:43+5:302020-09-23T08:36:13+5:30

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक शख्स की ग्रामिणों द्वारा पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। शख्स अपने दोस्त के साथ अपनी प्रेमिका के घर उससे मिलने पहुंचा था।

Mathura man beaten to death by villagers, who came to meet girlfriend with a friend | मथुरा में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, रात में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था, दो गांव के बीच तनाव

प्रेमिका से मिलने गए शख्स की पीट-पीटकर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमथुरा में प्रेमिका से मिलने गए एक शख्स की ग्रामिणों ने पीट-पीट कर हत्या की साथ गए दोस्त की भी पिटाई, मथुरा में वृन्दावन क्षेत्र के भरतिया तथा परखम गांव के बीच तनाव

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सोमवार की रात वृन्दावन थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग प्रेमिका से मिलने चोरी-छिपे उसके घर पहुंचे पड़ोसी गांव के युवक को वहां के ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला जबकि उसका मित्र गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। मृतक के पिता भगवान सिंह ने प्रेमिका के पिता सहित सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने प्राथमिकी में नामजद चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के बाद दो गांव में तनाव

इससे पूर्व घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)शलभ डॉ गौरव ग्रोवर ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दोनों गांवों के लोगों के पनपे तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया।

एसएसपी ने बताया कि यह मामला वृन्दावन क्षेत्र के भरतिया तथा परखम गांव के बीच का है। जहां परखम निवासी साहब सिंह (22) अपने साथी लक्ष्मण सिंह (18) के साथ सोमवार की रात तकरीबन 10 बजे पड़ोसी गांव भरतिया में 15 वर्षीय प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। साहब सिंह प्रेमिका के घर में कूद गया और उसका साथी घर के बाहर खड़ा रहा।

प्रेमी और उसके दोस्त की पिटाई

घर में किसी व्यक्ति के प्रवेश की जानकारी होने पर प्रेमिका के परिजन आग-बबूला हो उठे और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। जब उन्हें यह पता चला कि उसका दोस्त बाहर छिपकर इंतजार कर रहा है तो उसको भी पकड़ लिया और पिटाई की। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने दोनों को वृन्दावन के सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने साहब सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके साथी का इलाज जारी है। उन्होंने बताया, 'मृतक के पिता भगवान सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में नामजद किए गए सात में से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा बाकी को पकड़ने का प्रयास जारी हैं। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।'

Web Title: Mathura man beaten to death by villagers, who came to meet girlfriend with a friend

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे