मथुरा: पति ने पत्नी को मारने के लिए शार्प शूटर को दी सुपारी, आरोपी के गिरफ्तार होते ही हुआ खुलासा

By अनुराग आनंद | Updated: December 27, 2020 08:02 IST2020-12-27T07:53:32+5:302020-12-27T08:02:03+5:30

पुलिस के मुताबिक गौतमबुद्धनगर निवासी इस शार्प शूटर ने ही मृतका प्रीति के लिए पति सुनील को कथित तौर शार्प शूटर उपलब्ध कराए थे।

Mathura: Husband gives betel nut to sharpshooters to kill wife, disclosed as soon as accused is arrested | मथुरा: पति ने पत्नी को मारने के लिए शार्प शूटर को दी सुपारी, आरोपी के गिरफ्तार होते ही हुआ खुलासा

हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

Highlightsपुलिस के मुताबिक प्रीति हत्याकांड में शार्प शूटर रॉबिन ही वह शख्स है, जिसने अपने दो और साथी को महिला के पति से मिलवाया।हत्या में प्रयुक्त लाल रंग की कार और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

मथुराउत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पिछले हफ्ते एक पति द्वारा ही सुपारी देकर पत्नी की हत्या कराने की साजिश का भंडाफोड़ करने के बाद पुलिस ने शनिवार को कथित हत्या कराने के आरोपी एक शार्प शूटर के गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाल रंग की कार और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। पुलिस के मुताबिक गौतमबुद्धनगर निवासी इस शार्प शूटर ने ही मृतका प्रीति के लिए पति सुनील को कथित तौर शार्प शूटर उपलब्ध कराए थे।

19 दिसंबर की रात को प्रीति की गोली मारकर हत्या के मामले में पति सुनील की हुई गिरफ्तारी-

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया, कोसीकलां के शालीमार रोड पर 19 दिसंबर की रात को प्रीति की गोली मारकर हत्या के मामले में पति सुनील की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को इस हत्या में शामिल शार्प शूटर रॉबिन भाटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह शार्प शूटर गौतमबुद्ध नगर के थाना रबूपुरा के गांव फलैदा बांगर का रहने वाला है और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त लाल रंग की कार और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पति ने बुलंदशहर के महमूदपुर निवासी रिंकू को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी-

पुलिस के मुताबिक रॉबिन ने पूछताछ में बताया, ‘‘मृतका प्रीति के पति फरीदाबाद निवासी सुनील ने हत्या करने के लिए उसे और उसके साथी बुलंदशहर के महमूदपुर निवासी रिंकू को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी, जिसमें एक लाख रुपये की पेशगी दी गई थी प्रीति को मारने में उनका एक और साथी अंकित भी शामिल था।’’

एसपी ग्रामीण के मुताबिक प्रीति हत्याकांड में शार्प शूटर रॉबिन ही वह शख्स है, जिसने अपने दो और साथी शार्प शूटरों रिंकू और अंकित को सुनील से मिलवाया था, रॉबिन खुद एक शार्प शूटर है और वारदात के समय मौके पर ही मौजूद था। उन्होंने बताया कि रिंकू और अंकित की तलाश जारी है। 

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Mathura: Husband gives betel nut to sharpshooters to kill wife, disclosed as soon as accused is arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे