छत्तीसगढ़ः पुलिस का मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट

By भाषा | Published: May 10, 2018 04:57 AM2018-05-10T04:57:46+5:302018-05-10T04:57:46+5:30

अधिकारियों ने बताया कि बीती रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार नक्सली सुकतरा गांव पहुंचे। इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल थी। 

Maoists kill villager they suspected to be police informer in chandigarh | छत्तीसगढ़ः पुलिस का मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट

छत्तीसगढ़ः पुलिस का मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट

राजनांदगांव, 10 मई: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में दो ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या कर दी। राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित गंडई क्षेत्र के सुकतरा गांव में बीती रात नक्सलियों ने दो ग्रामीणों अशोक मरावी (36 वर्ष) तथा गुमान सिंह धु्र्वे (26 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। 

मारे गए ग्रामीणों पर नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने का संदेह व्यक्त किया था। ग्रामीणों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बीती रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार नक्सली सुकतरा गांव पहुंचे। इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल थी। 

नक्सलियों ने अशोक मरावी और गुमान सिंह को घर से बाहर निकाला और अपने साथ ले गए। सुबह ग्रामीणों ने दोनों के शव राजकीय स्कूल के सामने देखे। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल घटनास्थल पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस दल ने शवों के पास से एक पर्चा भी बरामद किया है जिसमें नक्सलियों ने ग्रामीणों पर पुलिस मुखबिर होने का शक जताया है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने घटना के लिए जिम्मेदार नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है।

Web Title: Maoists kill villager they suspected to be police informer in chandigarh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे