बेंगलुरु में अपनी कार में सिगरेट पी रहा था शख्स, बदमाश ने पुलिस से गिरफ्तार कराने की धमकी देकर लूट लिए 95,000 रुपये और 30 ग्राम सोना

By शिवेंद्र राय | Published: February 25, 2023 07:59 PM2023-02-25T19:59:41+5:302023-02-25T20:21:38+5:30

धनंजय नायर को धमकी देते हुए बदमाश ने पुलिस से गिरफ्तार कराने की धमकी दी और अपने पास हथियार होने की बात बताकर धमकाया। बदमाश ने नायर को उसकी बात मानने के लिए मजबूर किया।

Man smoking cigarette in his car in Bangalore, miscreant robs Rs 95,000 after threatening him with police arrest | बेंगलुरु में अपनी कार में सिगरेट पी रहा था शख्स, बदमाश ने पुलिस से गिरफ्तार कराने की धमकी देकर लूट लिए 95,000 रुपये और 30 ग्राम सोना

बेंगलुरु में हुई वारदात

Highlightsबेंगलुरु में हाइवे पर हुई वारदातपुलिस की डर दिखाकर लूट लिए 95000 रुपयेमामले की जांच में जुटी है पुलिस

बेंगलुरु: मल्टीनेशनल बैंक में काम करने वाले बेंगलूरु में रहने वाले एक 31 साल के बैंक अधिकारी से धमकी देकर वसूली करने की घटना सामने आई है। बैंक अधिकारी ने बताया है कि वह अपनी कार में बैठ कर सिगरेट पी रहा था। उसी समय एक स्कूटर चालक ने उससे पुलिस में शिकायत करने की धमकी देकर 95,000 रुपये वसूल लिए।

बैंक अधिकारी ने बताया है कि उससे 95,000 रुपये के अलावा 30 ग्राम सोना भी ले लिया गया। पुलिस के अनुसार नागवारा पाल्या निवासी धनंजय नायर अपनी कार से ऑफिस जा रहा थे। इसी समय एक बदमाश ने उन्हें गाड़ी चलाते समय अपने वाहन के अंदर सिगरेट पीते हुए देखा। स्कूटर वाले ने उनकी कार का पीछा किया और बेन्निगनहल्ली अंडरपास पर उन्हें घेर लिया।

धनंजय नायर को धमकी देते हुए बदमाश ने पुलिस से गिरफ्तार कराने की धमकी दी और अपने पास हथियार होने की बात बताकर धमकाया। बदमाश ने नायर को उसकी बात मानने के लिए मजबूर किया।  पुलिस ने बताया कि बदमाश ने नायर को धमकाया और उनसे एटीएम चलने को कहा। बदमाश ने बैंक अधिकारी का फोन भी छीन कर अपने पास रख लिया। 

एटीएम पहुंच कर नायर ने अपने डेबिट कार्ड से 45 हजार और क्रेडिट कार्ड से 50 हजार रुपये बदमाश के धमकाने पर निकाले। बदमाश ने बैंक अधिकारी की चेन भी छीन ली। पुलिस के अनुसार बदमाश ने घटना के बारे में किसी को सूचना देने पर नायर के परिवार को नुकसान पहुंचाने की भी धमकी दी। बाद में धनंजय नायर ने जब अपने दोस्तों को ये बात बताई तब दोस्तों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया।

इस मामले में राममूर्तिनगर पुलिस ने रंगदारी का मामला दर्ज किया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकालकर बदमाश को पहचानने और पकड़ने की कोशिश कर रही है। पुलिस के अनुसार बदमाश एटीएम के सीसीटीवी में साफ नजर नहीं आ रहा है। 
 

Web Title: Man smoking cigarette in his car in Bangalore, miscreant robs Rs 95,000 after threatening him with police arrest

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे