घरेलू विवाद के चलते युवक ने पत्नी सहित दो बच्चों को उतारा मौत के घाट, एक साल से था बेरोजगार
By IANS | Updated: February 5, 2018 16:56 IST2018-02-05T16:55:30+5:302018-02-05T16:56:24+5:30
पुलिस के मुताबिक, एक साल से बेरोजगार चल रहे लैब तकनीशियन हरिदंर गौड़ का अपनी 35 वर्षीय पत्नी ज्योति से झगड़ा हो गया और उसने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

घरेलू विवाद के चलते युवक ने पत्नी सहित दो बच्चों को उतारा मौत के घाट, एक साल से था बेरोजगार
एक व्यक्ति ने सोमवार (5 फरवरी) को पत्नी से झगड़े के बाद उसकी और दो बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। घटना मीरपेट के बाहरी इलाके जिल्लेलागुडा की है। पुलिस के मुताबिक, एक साल से बेरोजगार चल रहे लैब तकनीशियन हरिदंर गौड़ का अपनी 35 वर्षीय पत्नी ज्योति से झगड़ा हो गया और उसने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में उसने दूसरे कमरे में सो रहे अपने छह वर्षीय बेटे अभिजीत और चार वर्षीय बेटी सहस्रा को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने बताया कि सुमित्रा एंक्लेव के निवासी गौड़ ने हत्याओं को अंजाम दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने इस आशय की रपट को गलत बताया कि गौड़ ने मीरपेट पुलिस थाने में आकर आत्म समर्पण किया है। पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी को पकड़ने के लिए उसकी तलाश शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी उस्मानिया जनरल अस्पताल भेज दिया गया है।
ज्योति के रिश्तेदारों के कहना है कि गौड़ पहले शहर की एक डेन्टल लैब में काम करता था। वह पिछले एक साल से बेरोजगार था, जिसके कराण उसके और उसकी पत्नी के बीच काफी झगड़े होते थे।