घर में चिकन पकाने को लेकर पड़ोसी दंपति की लड़ाई को सुलझाने गए व्यक्ति की हत्या

By रुस्तम राणा | Updated: October 22, 2022 20:50 IST2022-10-22T20:44:25+5:302022-10-22T20:50:00+5:30

घटना भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र के चवानी पत्थर गांव की है। हत्या की यह वारदात बीते मंगलवार की है, लेकिन शुक्रवार को आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही इसका खुलासा हुआ। 

Man killed while resolving neighbouring couple's fight over cooking chicken at home | घर में चिकन पकाने को लेकर पड़ोसी दंपति की लड़ाई को सुलझाने गए व्यक्ति की हत्या

घर में चिकन पकाने को लेकर पड़ोसी दंपति की लड़ाई को सुलझाने गए व्यक्ति की हत्या

Highlightsमंगलवार के दिन चिकन पकाने को लेकर हुआ था मियां बीवी के बीच झगड़ापति-पत्नी का झगड़ा देख पड़ोस रहने वाला बबलू उनका झगड़ा सुलझाने पहुंचा झगड़ा शांत होने के बाद पति ने बबलू के घर जाकर कर दी उसकी हत्या

भोपाल: मध्य प्रदेश के एक गांव में घर में चिकन पकाने को लेकर पड़ोसी दंपति की लड़ाई को सुलझाने गए व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। घटना भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र के चवानी पत्थर गांव की है। हत्या की यह वारदात बीते मंगलवार की है, लेकिन शुक्रवार को आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही इसका खुलासा हुआ। 

चिकन पकाने को लेकर हुआ था मियां बीवी के बीच झगड़ा

भोपाल देहात पुलिस अधीक्षक किरण लता करकेता ने बताया कि मंगलवार को दंपति के बीच घर में चिकन पकाने को लेकर झगड़ा हुआ था। दरअसल, महिला ने मंगलवार को घर में चिकन पकाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उसके पति पप्पू अहिरवार ने उसके साथ मारपीट की। पति-पत्नी का झगड़ा देख उनके कुछ पड़ोसी उनके घर झगड़ा सुलझाने पहुंच गए। 

झगड़ा सुलझाने गए बबलू नाम के शख्स की कर दी गई हत्या

पड़ोसियों के हस्तक्षेप के बाद दोनों मियां-बीवी का झगड़ा शांत हो गया। हालांकि, बाद में पप्पू अपने एक पड़ोसी बबलू अहिरवार के घर पहुंचा और उस पर डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में बबलू को कई गंभीर चोटें आईं और उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पप्पू को पकड़ लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Web Title: Man killed while resolving neighbouring couple's fight over cooking chicken at home

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे