महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में नामांकन जुलूस के दौरान बवाल, एबीवीपी और सपा छात्र सभा के बीच जमकर मारपीट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 20, 2019 04:09 PM2019-11-20T16:09:35+5:302019-11-20T16:09:35+5:30

विश्वविद्यालय में नामांकन के बाद एबीवीपी और समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता जुलूस निकाल रहे थे। इसी दौरान दोनों गुटों के बीच कहासुनी हुई।

Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith clash between ABVP and sp student union election candidates | महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में नामांकन जुलूस के दौरान बवाल, एबीवीपी और सपा छात्र सभा के बीच जमकर मारपीट

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsरिपोर्ट के अनुसार एक पुलिस इंस्पेक्टर भी छात्रों पर काबू करते वक्त घायल हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी का सहारा लेकर छात्रों को वहां से बाहर निकला। 

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ के नामांकन जलूस के दौरान बुधवार (20 नवंबर) को दो छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और सपा छात्र सभा के बीच जमकर मारपीट हुई। एक गुट से दूसरे गुट पर पत्थरबाजी की गई। जिसके बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। छात्रों ने वहां आसपास खड़ी गाड़ियों को भी जलाने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी का सहारा लेकर छात्रों को वहां से बाहर निकला। 

दोनों गुटों के बीच पथराव और मारपीट भारत माता मंदिर के बाहर हुई। रिपोर्ट के अनुसार एक पुलिस इंस्पेक्टर भी छात्रों पर काबू करते वक्त घायल हुए। छात्रों ने पथराव करते हुए आसपास के दुकानों के शीशे भी तोड़ दिए हैं। 

असल में विश्वविद्यालय में नामांकन के बाद एबीवीपी और समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता जुलूस निकाल रहे थे। भारत माता मंदिर के पास एबीवीपी के छात्र थे, उसी दौरान वहां  समाजवादी छात्र सभा के लोग भी आ गए, इसी दौरान दोनों गुटों के बीच कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। 

Web Title: Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith clash between ABVP and sp student union election candidates

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे