महाराष्ट्रः पुणे में भारी बारिश, तेज जल प्रवाह में चार लोग बहे, पंढरपुर में दीवार गिरने से छह लोगों की मौत

By भाषा | Updated: October 15, 2020 16:24 IST2020-10-15T16:24:44+5:302020-10-15T16:24:44+5:30

पुणे में भारी बारिशः भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर में बुधवार को 96 मिमी बारिश हुई। आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में पुणे और आसपास के इलाकों में गरज के साथ भारी वर्षा की आशंका जतायी है।

Maharashtra Pune Heavy rains four people drowned water flow six people died wall collapse Pandharpur | महाराष्ट्रः पुणे में भारी बारिश, तेज जल प्रवाह में चार लोग बहे, पंढरपुर में दीवार गिरने से छह लोगों की मौत

तीन शव बरामद किए और चौथे व्यक्ति की तलाश जारी है। (file photo)

Highlightsराष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को पड़ोसी सोलापुर जिले के मोहोल तहसील के एक गांव में भेजा गया।पुणे और उसके पड़ोसी सोलापुर और कोल्हापुर जिलों में बुधवार को भारी वर्षा हुई, जिससे कुछ निचले इलाकों में बाढ़ आ गई। दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों ने बुधवार शाम को जलधारा को पार करने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज प्रवाह में बह गये।

पुणेः महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश के बाद तेज जल प्रवाह में चार लोग बह गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि बहरहाल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को पड़ोसी सोलापुर जिले के मोहोल तहसील के एक गांव में भेजा गया, जहां बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।

पुणे और उसके पड़ोसी सोलापुर और कोल्हापुर जिलों में बुधवार को भारी वर्षा हुई, जिससे कुछ निचले इलाकों में बाढ़ आ गई। दौंद पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे के खनोटा गांव में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों ने बुधवार शाम को जलधारा को पार करने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज प्रवाह में बह गये।

उन्होंने बताया, ‘‘हमने बृहस्पतिवार सुबह तीन शव बरामद किए और चौथे व्यक्ति की तलाश जारी है।’’ पुणे में भारी बारिश के बाद कई निचले इलाकों में बुधवार रात जलजमाव हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर में बुधवार को 96 मिमी बारिश हुई। आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में पुणे और आसपास के इलाकों में गरज के साथ भारी वर्षा की आशंका जतायी है।

जल-जमाव और पेड़ गिरने को लेकर 35 से 40 फोन कॉल आए

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें पुणे शहर के विभिन्न हिस्सों से जल-जमाव और पेड़ गिरने को लेकर 35 से 40 फोन कॉल आए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘निचले इलाकों में कई जगहों पर जल-जमाव हो गया।’’ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के एक अधिकारी ने कहा कि सोलापुर में, एनडीआरएफ की एक टीम को मोहोल तहसील के एक गाँव में फंसे लोगों को निकालने के लिए भेजा गया है जहाँ बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, लगातार बारिश के कारण सड़क के कुछ हिस्सों पर भारी जलजमाव के कारण बुधवार शाम को पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर यातायात एक घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा।

बाद में पानी के कम होने के बाद वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हुई। सोलापुर के एक अधिकारी ने कहा कि जिले में बुधवार को 79 मिलीमीटर बारिश हुई। सोलापुर के पंढरपुर शहर में चंद्रभागा नदी के तट पर एक दीवार गिरने से बुधवार को छह लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा, जिला आपदा प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि कोल्हापुर में पिछले 24 घंटों में 56 मिमी बारिश हुई।

पंढरपुर में दीवार गिरने से छह लोगों की मौत, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने दिये जांच के आदेश

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने पंढरपुर कस्बे में दीवार गिरने से हुई छह लोगों की मौत की घटना के बृहस्पतिवार को जांच के आदेश दिये। उन्होंने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने का भी निर्देश दिया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पवार ने कोंकण, पश्चिमी और मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र में मौके का मुआयना कर भारी बारिश से फसलों और मकानों को हुई क्षति का आकलन करने को कहा है। सोलापुर जिले के पंढरपुर कस्बे में भारी बारिश के कारण चन्द्रभागा नदी के तट पर बनी दीवार के गिरने से बुधवार को छह लोगों की मौत हो गयी।

बुधवार को मुंबई, ठाणे, पुणे, सोलापुर और कोल्हापुर सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई भारी बारिश से कई जगहों पर जलजमाव और कहीं-कहीं बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। राज्य में बाढ़ के हालात की समीक्षा के लिए मंत्रालय में आयोजित बैठक के दौरान पवार ने पंढरपुर घटना की जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया।

Web Title: Maharashtra Pune Heavy rains four people drowned water flow six people died wall collapse Pandharpur

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे