नागपुरः तड़ीपार गुंडे का दिनदहाड़े खून, नंदनवन में वारदात, आरोपी सलमान खान अरेस्ट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 2, 2021 02:12 PM2021-02-02T14:12:31+5:302021-02-02T14:13:57+5:30

महाराष्ट्र में नागपुर के हसनबाग में एक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी अपराधी 24 वर्षीय सलमान खान शमशेर खान को गिरफ्तार किया है. मृतक 26 वर्षीय शेख अल्ताफ शेख अशफाक कलमना है. अल्ताफ पेशेवर अपराधी था. उसे 17 दिसंबर 2020 को कलमना थाना परिसर से तड़ीपार किया गया था. उसे भंडारा में छोड़ा गया था.

maharashtra Nagpur murder crime incident in Nandanvan Tadipar blood accused Salman Khan arrested | नागपुरः तड़ीपार गुंडे का दिनदहाड़े खून, नंदनवन में वारदात, आरोपी सलमान खान अरेस्ट

सलमान के अनुसार अल्ताफ उसे देखकर गालियां देने लगा. मना करने पर विवाद करने लगा. दोनों के बीच मारपीट हो गई.

Highlightsतड़ीपार और एमपीडीए के तहत जेल भी भेजा गया था. करीब साल भर पहले वह एमपीडीए के तहत जेल से रिहा हुआ है.सलमान की पत्नी चिखली की निवासी है. चिखली में अल्ताफ भी रहता था. सलमान जेल से रिहा होने के बाद से उमरेड में रहता था.

नागपुरः हसनबाग के कुख्यात गुंडे ने पुरानी रंजिश में तड़ीपार प्रतिद्वंद्वी गुंडे को मौत के घाट उतार दिया. नंदनवन के शेष नगर परिसर में हुई इस वारदात से परिसर में दहशत मची हुई है.

पुलिस ने आरोपी अपराधी 24 वर्षीय सलमान खान शमशेर खान को गिरफ्तार किया है. मृतक 26 वर्षीय शेख अल्ताफ शेख अशफाक कलमना है. अल्ताफ पेशेवर अपराधी था. उसे 17 दिसंबर 2020 को कलमना थाना परिसर से तड़ीपार किया गया था. उसे भंडारा में छोड़ा गया था. इसके बाद भी वह शहर में ही मंडराता था.

सलमान भी नंदनवन का कुख्यात अपराधी है. उसका पिता शमशेर उर्फ छोटा शमशेर काल्या भी चर्चित अपराधी था. सलमान के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित कई मामले दर्ज हैं. उसे तड़ीपार और एमपीडीए के तहत जेल भी भेजा गया था. करीब साल भर पहले वह एमपीडीए के तहत जेल से रिहा हुआ है.

सलमान की पत्नी चिखली की निवासी है. चिखली में अल्ताफ भी रहता था. सलमान जेल से रिहा होने के बाद से उमरेड में रहता था. डेढ़ माह पहले ताजाबाद की गौसिया कॉलोनी में रहने आया था. उसकी पत्नी ने तीन दिन पहले ही शिशु को जन्म दिया है. सलमान की कुछ समय से अल्ताफ से रंजिश चल रही थी. आज दोपहर 4.30 बजे शेष नगर के पास दोनों की मुलाकात हुई.

सलमान के अनुसार अल्ताफ उसे देखकर गालियां देने लगा. मना करने पर विवाद करने लगा. दोनों के बीच मारपीट हो गई. इसी दौरान सलमान ने चाकू से हमला कर अल्ताफ को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. वारदात का पता चलते ही नंदनवन पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने अल्ताफ को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

नंदनवन पुलिस ने सलमान की खोजबीन आरंभ की. ताजाबाद में वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसने गालियां दिए जाने से गुस्से में आकर हत्या करना बताया. हालांकि पुलिस को उसकी बात पर भरोसा नहीं हो रहा है. अल्ताफ की हत्या के दौरान ही पुलिस कर्मियों को कपिल नगर थाने से हटाए गए एमडी शेख की नंदनवन में तैनाती किए जाने का पता चला. इसके बाद से कर्मियों को भी साप सूंघा हुआ है. 29 जनवरी को कपिल नगर से एमडी शेख तथा नंदनवन से सांदीपान पवार का क्राइम ब्रांच मेंतबादला किया गया था.

दोनों के अलावा भी कई थानेदार बदले गए थे. किशोर पार्वते ने कतिपय कारणों से थानेदारी स्वीकार करने में असमर्थता जताई जबकि शेख थानेदारी पाने के लिए जुटे हुए थे. शेख इसके पहले कामठी, शांतिनगर, क्राइम ब्रांच तथा कपिल नगर में तैनात रहे हैं. उन्हें अचानक क्राइम ब्रांच से नंदनवन थाने भेजे जाने से पुलिसकर्मी भी अवाक हैं. 

फिर भी सक्रिय हैं तड़ीपारः हत्या की इस वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. तड़ीपार अपराधियों के शहर में ही सक्रिय रहने के मामले लगातार सामने आते हैं. पुलिस आयुक्त ने इस दिशा में थानेदारों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. इसके बावजूद तड़ीपार गुंडों की शहर में मौजूदगी पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है. इस वारदात को आला अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है. डीसीपी अक्षय शिंदे ने स्वयं सलमान से पूछताछ की.

Web Title: maharashtra Nagpur murder crime incident in Nandanvan Tadipar blood accused Salman Khan arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे