महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में बाघ के हमले में महिला की मौत, 15 दिनों में पांचवी घटना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 24, 2020 08:29 PM2020-04-24T20:29:33+5:302020-04-24T20:29:33+5:30

16 अप्रैल को जिले के अरमोरी इलाके और 13 अप्रैल को पेंच के जंगल के पास में बाघ के हमले में एक-एक व्यक्ति मारा गया था।

Maharashtra Ki taja Khabar Woman killed in tiger attack in Gadchiroli, fifth incident in 15 days | महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में बाघ के हमले में महिला की मौत, 15 दिनों में पांचवी घटना

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में बाघ के हमले में महिला की मौत, 15 दिनों में पांचवी घटना

गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में इंजेवारी वन्य क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह बाघ के हमले में 52 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों में इस क्षेत्र में बाघ के हमलों की कई घटनाएं हुई हैं। जिले के अरमोरी तालुका में बीते दस दिन में यह दूसरी घटना थी।

उन्होंने बताया, ‘‘गणेशपुर की रहने वाली सिंधु बोरकुट को जंगल में सुबह 10 बजे एक बाघ ने हमला कर मार डाला। घटना के संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग की एक टीम घटना स्थल पर मौजूद है।’’

अधिकारी ने कहा कि 19 अप्रैल को भंडारा में बाघ के हमले में एक महिला की जान चली गई थी जबकि 18 अप्रैल को तिरोरा वन क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। 16 अप्रैल को जिले के अरमोरी इलाके और 13 अप्रैल को पेंच के जंगल के पास में बाघ के हमले में एक-एक व्यक्ति मारा गया था

Web Title: Maharashtra Ki taja Khabar Woman killed in tiger attack in Gadchiroli, fifth incident in 15 days

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे