महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा- कपिल वाधवान और उनके भाई धीरज CBI की हिरासत में हैं

By भाषा | Updated: April 26, 2020 16:15 IST2020-04-26T16:15:50+5:302020-04-26T16:15:50+5:30

मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ सीबीआई की एक टीम ने कपिल और धीरज वाधवान दोनों को हिरासत में ले लिया है।

Maharashtra Home Minister said- Kapil Wadhawan and his brother Dheeraj are in CBI custody | महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा- कपिल वाधवान और उनके भाई धीरज CBI की हिरासत में हैं

सीबीआई (फाइल फोटो)

Highlightsगृह मंत्री ने कहा कि सतारा पुलिस ने उन्हें जरूरी सहायता पहुंचाई। महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें मुंबई तक के लिए 1+3 गार्ड का एस्कार्ट वाहन भी उपलब्ध कराया।

मुंबई:  महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने घोटाले के आरोपियों डीएचएफएल के प्रवर्तकों--कपिल और धीरज वाधवान को हिरासत में ले लिया है और स्थानीय पुलिस ने केंद्रीय जांच एजेंसी को पूरा सहयोग दिया।

दोनों ही धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत वित्तीय अनियमितताओं के आरोपी हैं और 21 फरवरी से जमानत पर बाहर थे। इस माह के प्रारंभ में जब वे लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए मुम्बई से महाबलेश्वर जा रहे थे, तब उन्हें पकड़ लिया गया था।

मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ सीबीआई की एक टीम ने कपिल और धीरज वाधवान दोनों को हिरासत में ले लिया है। सतारा पुलिस ने उन्हें जरूरी सहायता पहुंचाई और लिखित अनुरोध पर उन्हें मुम्बई तक के लिए 1+3 गार्ड का एस्कार्ट वाहन भी उपलब्ध कराया। गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है और कानून सभी के लिए बराबर है।’’

सतारा में इन दोनों आरोंपियों की पृथक-वास अवधि पूरी हो जाने के बाद देशमुख ने सीबीआई से उन्हें हिरासत में लेने का अनुरोध किया था। 

Web Title: Maharashtra Home Minister said- Kapil Wadhawan and his brother Dheeraj are in CBI custody

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे