महाराष्ट्र: पिता ने चॉकलेट खरीदने के लिए पैसे मांगने पर अपनी 4 साल की बेटी की हत्या की, गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 30, 2025 11:14 IST2025-06-30T11:14:05+5:302025-06-30T11:14:05+5:30

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान बालाजी राठौड़ के रूप में हुई है और उसे घटना के बाद हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Maharashtra: Father kills his 4-year-old daughter for asking for money to buy chocolates | महाराष्ट्र: पिता ने चॉकलेट खरीदने के लिए पैसे मांगने पर अपनी 4 साल की बेटी की हत्या की, गिरफ्तार

महाराष्ट्र: पिता ने चॉकलेट खरीदने के लिए पैसे मांगने पर अपनी 4 साल की बेटी की हत्या की, गिरफ्तार

लातूर: महाराष्ट्र के लातूर जिले में शराब के आदी एक व्यक्ति ने चॉकलेट खरीदने के लिए पैसे मांगने पर अपनी चार वर्षीय बेटी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान बालाजी राठौड़ के रूप में हुई है और उसे घटना के बाद हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। 

अधिकारी ने बताया, ‘‘राठौड़ शराब पीने का आदी है जिसके कारण उसके परिवार में अक्सर झगड़े होते रहते थे। उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने पिता के साथ रहने लगी थी। दोपहर में उसकी बेटी आरुषि ने उससे चॉकलेट खरीदने के लिए पैसे मांगे। गुस्से में आकर उसने साड़ी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।’’ 

राठौड़ की पत्नी वर्षा ने अपने पति के लिए मृत्युदंड की मांग की है। आरोपी लातूर जिले के उदगीर तालुका के भीमा टांडा का रहने वाला है। पुलिस ने उसकी पत्नी की शिकायत पर प्राथमीकि दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जांच जारी है। 

इनपुट - पीटीआई भाषा

Web Title: Maharashtra: Father kills his 4-year-old daughter for asking for money to buy chocolates

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे