गणित का सवाल हल न कर पाने पर टीचर ने छेदा छात्र का गला, बच्चा हुआ गूंगा

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: April 14, 2018 10:46 IST2018-04-14T10:27:53+5:302018-04-14T10:46:06+5:30

महाराष्ट्र में कक्षा 2 के एक छात्र को गणित का एक सवाल हल करने नहीं आ रहा था। इस पर उसके टीचर ने बच्चे को ऐसे मारा कि वह गूंगा हो गया।

Maharashtra: 8-Year-Old's Throat Pierced For Failing To Solve Math Problem | गणित का सवाल हल न कर पाने पर टीचर ने छेदा छात्र का गला, बच्चा हुआ गूंगा

गणित का सवाल हल न कर पाने पर टीचर ने छेदा छात्र का गला, बच्चा हुआ गूंगा

अहमदनगर, 14 अप्रैलः महाराष्ट्र में एक अध्यापक ने 8 वर्षीय छात्र के गले में लकड़ी के गुटके से छेद कर दिया इससे छात्र की सांस लेने खाना नीचे ले जाने वाली नली को भारी नुकसान पहुंचा। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चा अब बोल नहीं पाएगा। एनडीटीवी की खबर के अनुसार कक्षा 2 के छात्र को गणि‌त का एक सवाल हल ना कर पाने पर अध्यापक ने उसके गले पर हमला कर दिया।

जानकारी अनुसार मामला महाराष्ट्र के पींपलगांव गांव के सरकारी स्कूल का है। स्कूल प्रशासन के मुताबिक जब बच्चा जमीन पर गिरकर चीखने लगा तो उसके सहपाठी भागकर उनके पास गए। उसकी हालत देखते ही तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बच्चे की हालत देखकर उसे तत्काल पुणे इलाज के लिए भेज दिया। फिलहाल छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। वह पुणे के सिटी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है।

(जरूर पढ़ेंः बैसाखी स्पेशल: एक पूर्ण सिख की पहचान हैं ये पांच ककार, जानें इन्हें धारण करने का महत्व)

पुलिस के अनुसार आरोपी अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। लेकिन फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। एक पुलिस अधिकारी अनुसार अभी हम छात्र की हालत पर नजर बनाए हुए हैं। उसके बयान के बाद ही हम आरोपी पर कार्रवाई ही करेंगे। संभवतः अभी दर्ज कराई गई रिपोर्ट्स से बड़ा मामला हो।

यह मामला हैदराबाद में एक चार साल वर्षीय छात्र के स्कूल फीस ना भर पाने के बाद हुई घटना बाद सामने आई। वहां छात्र के साथ फीस ना भरने वाले छात्र को बुरी तरह पीटा गया था। इससे छात्र की पूरी स्‍किन पर निशान बन गए थे। छात्र के माता-पिता प्लंबर का काम करते थे।

English summary :
Rohan D Janjire had only failed to solve a math problem, when in a fit of rage, his teacher pierced the 8-year-old's throat with a wooden cane. The harrowing incident, which took place in a government school in Maharashtra's Pimpalgaon village, resulted in damaging his wind- pipe and food-pipe leaving the child speechless.


Web Title: Maharashtra: 8-Year-Old's Throat Pierced For Failing To Solve Math Problem

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे