Maharajganj: चीनी पासपोर्ट था, भारतीय वीजा और वैध दस्तावेज नहीं, चीनी महिला शियाओहोंग अरेस्ट, भारत-नेपाल सीमा पर खुले राज
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 26, 2024 17:51 IST2024-06-26T17:49:44+5:302024-06-26T17:51:07+5:30
पुलिस के मुताबिक शियाओहोंग (49) नेपाल से भारत आ रही थी, तभी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नियमित जांच के दौरान उसे पकड़ लिया।

सांकेतिक फोटो
Highlightsभारत-नेपाल सीमा पर सोनौली इलाके में की गई। खुफिया ब्यूरो को सूचित कर दिया गया है।कोई भारतीय वीजा पत्र और वैध दस्तावेज नहीं था।
महाराजगंजः बिना वीजा और वैध दस्तावेजों के कथित तौर पर भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रही एक चीनी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी मंगलवार रात भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली इलाके में की गई। पुलिस के मुताबिक शियाओहोंग (49) नेपाल से भारत आ रही थी, तभी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नियमित जांच के दौरान उसे पकड़ लिया।
एसएसबी के निदेशक प्रदीप कुमार ने कहा कि उसके पास चीनी पासपोर्ट था, लेकिन कोई भारतीय वीजा पत्र और वैध दस्तावेज नहीं था। सोनौली भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है । कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर खुफिया ब्यूरो को सूचित कर दिया गया है।