Madhya Pradesh News: देवास में कुणाल बैरागी नामक युवक की गोली मारकर हत्या
By मुकेश मिश्रा | Updated: July 3, 2024 21:55 IST2024-07-03T21:19:08+5:302024-07-03T21:55:51+5:30
देवास: सीएसपी के अनुसार, तीन आरोपियों के नाम सामने आए हैं और पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी।

Madhya Pradesh News: देवास में कुणाल बैरागी नामक युवक की गोली मारकर हत्या
देवास: जवाहर नगर चौराहे पर बुधवार को कुणाल बैरागी, निवासी विकास नगर, को गोली मार दी गई। घायल अवस्था में कुणाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। कुणाल बैरागी संस्था राम-राम के सदस्य थे। जानकारी के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने कुणाल पर हमला किया।
घटनाक्रम के बाद गुस्साए संस्था राम-राम के कार्यकर्ताओं ने कोठारी नर्सिंग होम के पास सड़क पर चक्का जाम कर दिया। लाश को काफी देर तक सड़क पर ही रखा गया और इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
सीएसपी के अनुसार, तीन आरोपियों के नाम सामने आए हैं और पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी।