मध्य प्रदेश: उज्जैन में STF ने नकली नोट चलाने के मामले में 3 लोगों को दबोचा, साढ़े तीन लाख की फर्जी करेंसी बरामद
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 5, 2020 06:08 IST2020-03-05T06:08:49+5:302020-03-05T06:08:49+5:30
बरामद किए गए नकली नोट अधिकतर पृथक-पृथक नंबर के हैं, केवल कुछ नोट ही समान नंबर के हैं। नकली नोट प्रथम दृष्टया असली जैसे प्रतीत होते हैं, बारीकी से देखने पर पता चलता है कि नोट नकली हैं।

एसटीएफ इकाई उज्जैन ने नकली नोटों के साथ तीन युवकों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
एसटीएफ इकाई उज्जैन ने नकली नोटों के साथ तीन युवकों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। मंगलवार को एसटीएफ इकाई उज्जैन को मुखबिर से सूचना मिली कि नानाखेड़ा बस स्टैंड पर रवि मालवीय नामक व्यक्ति नकली नोट चलाने का प्रयास कर रहा है।
सूचना पर टीम ने आरोपी रवि पिता मोहनलाल मालवीय निवासी काटकूट बड़वाह के कब्जे से 50 हजार के 500-500 के नकली नोट बरामद किए। आरोपी के बताए अनुसार दो अन्य आरोपियों को भी 3 लाख के नकली नोट के साथ दबोचा गया।
पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उज्जैन इकाई गीतेश कुमार गर्ग के अनुसार पूछताछ करने पर रवि द्वारा उक्त नकली नोट साकिर और आदिल दोनों निवासी सेंधवा जिला बड़वानी द्वारा उसे बाजार में चलाने के लिए देना बताया एवं उसे 10% कमीशन देना बताया।
टीम द्वारा सेंधवा पहुंचकर शाकिर पिता जाबिर अली उम्र अर्थ 28 वर्ष निवासी देवझीरी रोड सेंधवा एवं आदिल पिता मोहम्मद शफी उम्र 32 वर्ष निवासी देवझिरी रोड सेंधवा जिला बड़वानी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपियों से 500-500 के नकली नोट के कुल 300000 लाख रुपये एसटीएफ की टीम ने बरामद किए। आरोपियों द्वारा उक्त नकली नोट कहां से लाए गए इस संबंध में पूछताछ जारी है।
बरामद किए गए नकली नोट अधिकतर पृथक-पृथक नंबर के हैं, केवल कुछ नोट ही समान नंबर के हैं। नकली नोट प्रथम दृष्टया असली जैसे प्रतीत होते हैं, बारीकी से देखने पर पता चलता है कि नोट नकली हैं।