छतरपुर के पन्ना रोड पर स्कॉर्पियो और दो मोटरसाइकिलों में टक्कर, चार बच्चों सहित आठ लोगों की मौत, सीएम चौहान ने जताया दुख
By भाषा | Updated: July 27, 2020 16:56 IST2020-07-27T16:56:43+5:302020-07-27T16:56:43+5:30
स्कॉर्पियो पन्ना की ओर जा रही थी, जबकि मोटरसाइकिलों पर सवार लोग पन्ना की तरफ से आ रहे थे। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में स्कॉर्पियो भी पलट गई, जिसके एयर बैग खुले हुए थे। इससे लगता है, स्कॉर्पियो में सवार लोग बच गए हैं और मौके से भाग गए हैं।

चंद्रनगर और टोरिया टेक के बीच आज दोपहर सड़क हादसा हुआ है।
छतरपुरः मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में पन्ना रोड पर तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो कार ने दो मोटरसाइकिलों को सोमवार को टक्कर मार दी, जिससे चार बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई।
खजुराहो अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) मनमोहन सिंह बघेल ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘छतरपुर से करीब 45 किलोमीटर दूर चंद्रनगर और टोरिया टेक के बीच आज दोपहर सड़क हादसा हुआ है। स्कॉर्पियो की टक्कर से दो मोटरसाइकिलों पर सवार आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार बच्चे, दो महिलाएं और दो पुरुष हैं।’’
उन्होंने कहा कि स्कॉर्पियो पन्ना की ओर जा रही थी, जबकि मोटरसाइकिलों पर सवार लोग पन्ना की तरफ से आ रहे थे। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में स्कॉर्पियो भी पलट गई, जिसके एयर बैग खुले हुए थे। इससे लगता है, स्कॉर्पियो में सवार लोग बच गए हैं और मौके से भाग गए हैं।
बघेल ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है। इसी बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘छतरपुर में सड़क हादसे में आठ लोगों की असामयिक मृत्यु होने का हृदय विदारक समाचार मिला है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और उनके परिवार के सदस्यों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति दें।’’
छतरपुर में सड़क हादसे में 8 लोगों की असामयिक मृत्यु होने का हृदय विदारक समाचार मिला है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और उनके परिवार के सदस्यों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति दें :मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहानpic.twitter.com/yfkNRueAQL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2020