मध्य प्रदेश: पेट्रोल पंप के नाम पर 2 करोड़ की ठगी, आरोपी दंपति गिरफ्तार

By संजय परोहा | Updated: July 26, 2023 20:58 IST2023-07-26T20:57:04+5:302023-07-26T20:58:56+5:30

पेट्रोल पम्प न खुलने पर मनोज कस्तवार की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने 19 जुलाई 2023 को धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Madhya Pradesh Fraud of 2 crores in the name of Jabalpur petrol pump, accused couple arrested | मध्य प्रदेश: पेट्रोल पंप के नाम पर 2 करोड़ की ठगी, आरोपी दंपति गिरफ्तार

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

जबलपुर संभाग स्थित कटनी में व्यापारी मनोज कस्तवार के साथ दो करोड़ रुपए की ठगी करने वाले दम्पति को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने मनोज को पेट्रोल पम्प खुलवाने का झांसा देकर रुपए हड़प लिए थे।

पुलिस को अभी मामले में तीन आरोपियों की और तलाश है। जिन्हे पकडने के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
इस संबंध में कोतवाली थानाप्रभारी अजय सिंह ने बताया कि रघुनाथ गंज निवासी मनोज कस्तवार को गौरव शर्मा नामक व्यक्ति ने 15 दिसम्बर 2020 को मोबाइल पर फोन कर पेट्रोल पम्प खुलवाने के संबंध में चर्चा की।

चर्चा के दौरान मनोज भी गौरव शर्मा की बातों आ गए और उन्होने 17 दिसम्बर को 50 हजार रुपए गौरव के खाते में डाल दिए। इसके बाद दोनों के बीच  हुई बातचीत के बाद दो करोड़ 14 लाख रुपए अलग-अलग बैंक खातों में जमा करा दिए गए।

पेट्रोल पम्प न खुलने पर मनोज कस्तवार की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने 19 जुलाई 2023 को धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी। जांच के दौरान पुलिस साक्ष्यों के आधार पर दिल्ली पहुंच गई। जहां से पुलिस ने रिहाना व उसके पति हिमताज खान को हिरासत में ले लिया। 

Web Title: Madhya Pradesh Fraud of 2 crores in the name of Jabalpur petrol pump, accused couple arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे