रतलाम का आरक्षक, शिक्षक उज्जैन में लाखों की शराब तस्करी में पकड़ाए, कार में 40 पेटी बरामद

By बृजेश परमार | Published: July 15, 2020 07:55 PM2020-07-15T19:55:18+5:302020-07-15T19:55:18+5:30

आरोपियों की निशानदेही पर राजकुमार को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। 40 पेटी देशी प्लेन मदिरा की कीमत एक लाख 24 हज़ार बताई जा रही है। आरोपी रवि पिता बालाराम रतलाम के माणकचौक थाने का पंजीबद्ध शराब तस्कर है उसे न्यायालय से 8 प्रकरणों में अर्थदंड हो चुका है।

Madhya Pradesh bhopal Ratlam constable teacher caught smuggling liquor of lakhs in Ujjain, 40 boxes recovered in car | रतलाम का आरक्षक, शिक्षक उज्जैन में लाखों की शराब तस्करी में पकड़ाए, कार में 40 पेटी बरामद

वर्दी के संबंध में पूछने पर प्रवीण ने खुद को जिला रतलाम में थाना माणकचौक पर आरक्षक 898 होना बताया। (file photo)

Highlightsहत्या के प्रयास के एक मामले में और अवैध शराब की तस्करी का एक मामला न्यायालय में विचाराधीन है। ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक राजकुमार पिता सुखदीन लाल गर्ग निवासी दयानंद कॉलोनी नागदा को लाकर दी है।ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक राजकुमार पिता सुखदीन लाल गर्ग निवासी दयानंद कॉलोनी नागदा को लाकर दी है।

उज्जैनः नागदा थाना पुलिस ने बुधवार को रतलाम में पदस्थ आरक्षक प्रवीण गर्ग (जाटव )एवं रतलाम के ताल में पदस्थ शासकीय शिक्षक राजकुमार गर्ग सहित तीन आरोपियों को शराब तस्करी के मामले में धरदबोचा है।

आरोपी कार में 40 पेटी शराब नागदा सपलाई करने आए थे। इसी दौरान नागदा पुलिस ने उन्हे धर दबोचा। एएसपी ग्रामीण आकाश भूरिया के अनुसार बुधवार को मुखबिर की सूचना पर नागदा खाचरौद बायपास रोड पर काली माता मंदिर के पास बेरिकेटिंग लगाकर सुबह के समय चेकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान खाचरोद की और से आ रही कार क्र एम.पी. 43 सी.ए. 3980 को रोककर चालक का नाम पता पुछा गया। चालक ने अपना नाम रवि शाक्य पिता बालाराम उम्र 30 साल नि. करमदी रोड अमलतास कालोनी के पास रतलाम होना बताया। साथ में बैठे व्यक्ति का नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम प्रवीण गर्ग (जाटव) पिता हरगोविंद उम्र 33 साल नि. पुलिस लाईन रतलाम बताया । कार की जांच के दौरान पीछे वाली सीट व डिक्की में भूरे रंग की पुष्ठे की सीलबंद 40 पैटिया देशी प्लेन मदिरा शराब से भरी हुई मिली।

आगे वाली सीट पर पुलिस आरक्षक की वर्दी की शर्ट मिली जिस पर म.प्र.पु. का मोनो म.प्र.पु. को सोल्डर बेच लगे हुऐ थे। वर्दी के संबंध में पूछने पर प्रवीण ने खुद को जिला रतलाम में थाना माणकचौक पर आरक्षक 898 होना बताया। दोनों आरोपियों को  34(2) आबकारी एक्ट गिरफतार कर शराब की पेटी व कार जप्त कर थाना नागदा पुलिस ने अप.क्र.341/2020 पंजीबद्ध किया है।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इस  घटना से पूर्व भी वे 2 बार अवैध शराब अपने रिश्तेदार चाचा एवं रतलाम के ताल के पास ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक राजकुमार पिता सुखदीन लाल गर्ग निवासी दयानंद कॉलोनी नागदा को लाकर दी है।

आरोपियों की निशानदेही पर राजकुमार को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। 40 पेटी देशी प्लेन मदिरा की कीमत एक लाख 24 हज़ार बताई जा रही है। आरोपी रवि पिता बालाराम रतलाम के माणकचौक थाने का पंजीबद्ध शराब तस्कर है उसे न्यायालय से 8 प्रकरणों में अर्थदंड हो चुका है। हत्या के प्रयास के एक मामले में और अवैध शराब की तस्करी का एक मामला न्यायालय में विचाराधीन है। 

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Ratlam constable teacher caught smuggling liquor of lakhs in Ujjain, 40 boxes recovered in car

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे