मधुबनीः बहू का दबंग चेहरा, ससुर को दी धमकी, कहा- इतनी गोली मरवाएंगे, दाह संस्कार के लिए लाश...

By एस पी सिन्हा | Published: August 19, 2021 09:16 PM2021-08-19T21:16:11+5:302021-08-19T21:17:04+5:30

बिहार के मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना के बगौल गांव का मामला है. परेशान होकर ससुर ने थाने में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

Madhubani domineering face daughter-in-law threatened father-in-law I will get so many bullets killed not be available cremation | मधुबनीः बहू का दबंग चेहरा, ससुर को दी धमकी, कहा- इतनी गोली मरवाएंगे, दाह संस्कार के लिए लाश...

गाली-गलौज की, वरन मारपीट भी की. मुंह फोड़ दिया.

Highlightsधमकाने की वजह सास-ससुर द्वारा घर के काम करने के लिए कहना है.गुंडा से मरवाकर लाश को गायब करवा देंगे.दुराचार का आरोप लगाकर जेल में डलवा देंगे.

पटनाः बिहार के मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना के बगौल गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक ससुर के दिन की शुरुआत ही बहू के इस धमकी से होती है कि इतनी गोली मरवाएंगे कि दाह संस्कार के लिए लाश भी नहीं मिलेगी.

 

इससे परेशान होकर ससुर ने थाने में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. मामले की जांच की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवेश्वर प्रसाद सिंह ने पुलिस को दिए आवेदन में अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने कहा है कि दबंग बहु उन्हें हमेशा धमकाती रहती है. धमकाने की वजह सास-ससुर द्वारा घर के काम करने के लिए कहना है.

पीडित ससुर का कहना है कि उनकी बहु घर के काम करने के लिए कहने पर उनके साथ मारपीट करती है. अपनी सास के साथ ही उनका व्यवहार बहुत बुरा रहता है. शिवेश्वर प्रसाद ने कहा कि बडे़ अरमान के साथ उन्होंने बेटे की शादी की थी. शुरू में सबकुछ सही रहा. इस बीच गांव में रोजगार की कमी के कारण बेटा काम के सिलसिले में बाहर चला गया.

इसके बाद तो जैसे बहू को छूट ही मिल गई. धीरे-धीरे उसका असली चेहरा सामने आने लगा. शुरू में घर और इज्जत की बात मानकर सबकुछ सहन करता रहा. इससे बहू का मनोबल और बढ़ गया, लेकिन अब जीवन मुश्किल हो गया है. बात-बात में कहती है कि दुराचार का आरोप लगाकर जेल में डलवा देंगे. गुंडा से मरवाकर लाश को गायब करवा देंगे.

कुछ दिनों पहले की बात है वे अपने खेत में मेड़ बांध रहे थे. वह वहां भी आ धमकी. इस बार उसने न केवल गाली-गलौज की, वरन मारपीट भी की. मुंह फोड़ दिया. इतना ही नहीं, वहां से घर आने के बाद अपनी सास के साथ भी गलत व्यवहार की.

उसके साथ भी मारपीट की. समाज के लोगों ने मदद करने से मना कर दिया है. वह किसी की सुनती ही नहीं है. इसलिए मजबूर होकर पुलिस के पास आना पड़ा, अन्यथा अपने घर की इज्जत को कौन उछालता है? आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Web Title: Madhubani domineering face daughter-in-law threatened father-in-law I will get so many bullets killed not be available cremation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे