Lucknow Murder: बेटा-बाप ने मिलकर नए साल पर खेली खून की होली?, 4 बहन की हत्या और मां को काट डाला, 24 वर्षीय अरशद अरेस्ट, शवों की कलाई-गले पर चोट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 1, 2025 12:09 IST2025-01-01T12:08:23+5:302025-01-01T12:09:48+5:30

Lucknow Murder: मृतकों की पहचान आलिया (नौ), अलशिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18), सभी अरशद की बहनें और अस्मा (आरोपी युवक की मां) के रूप में हुई है।

Lucknow Murder live updates Son father played Holi blood New Year killed 4 sisters and hacked mother 24-year-old Arshad arrested injuries wrist neck dead bodies | Lucknow Murder: बेटा-बाप ने मिलकर नए साल पर खेली खून की होली?, 4 बहन की हत्या और मां को काट डाला, 24 वर्षीय अरशद अरेस्ट, शवों की कलाई-गले पर चोट

file photo

Highlightsघरेलू विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया।इस मामले की विस्तृत जांच शुरू की गई है। आधार पर हम इस मामले की विस्तृत जांच करेंगे।

Lucknow Murder: लखनऊ में बुधवार की सुबह एक होटल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (मध्य लखनऊ) रवीना त्यागी ने कहा कि घटना नाका क्षेत्र में स्थित होटल शरनजीत में हुई। त्यागी ने बताया, आरोपी की पहचान अरशद (24) के रूप में हुई जिसने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की कथित तौर पर हत्या कर दी। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे घटनास्थल से ही पकड़ लिया।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान आलिया (नौ), अलशिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18), सभी अरशद की बहनें और अस्मा (आरोपी युवक की मां) के रूप में हुई है। त्यागी ने बताया कि 24 वर्षीय अरशद आगरा का रहने वाला है और प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि उसने घरेलू विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया।

उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्रित करने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है और इस मामले की विस्तृत जांच शुरू की गई है। घटनास्थल पर पहुंचे संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) बबलू कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि फॉरेंसिक टीम साक्ष्य संग्रह करने के लिए सक्रियता के साथ जांच कर रही है और वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘होटल के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है और किसी भी तथ्य के सामने आते ही, उसे मीडिया के साथ साझा किया जाएगा।’’ कुमार ने कहा, ‘‘बरामद किए गए शवों में किसी की कलाई पर चोट है तो किसी के गले पर चोट है। चोट के इन निशानों, गवाहों के बयानों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हम इस मामले की विस्तृत जांच करेंगे।’’ 

Web Title: Lucknow Murder live updates Son father played Holi blood New Year killed 4 sisters and hacked mother 24-year-old Arshad arrested injuries wrist neck dead bodies

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे