Lucknow murder: 30 दिसंबर को घर में घुसकर पति की हत्या, पत्नी राखी और प्रेमी धर्मेंद्र राठौर ने गला घोंटकर मारा, बच्चों और पड़ोसियों ने अवैध संबंध को लेकर पुलिस के सामने किया खुलासा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 2, 2025 13:52 IST2025-01-02T13:51:30+5:302025-01-02T13:52:14+5:30

Lucknow murder: पुलिस ने बताया कि शत्रुघ्न की हत्या की साजिश धर्मेंद्र, उसके भाई अंकित राठौर और एक अन्य साथी रंजीत विश्वकर्मा उर्फ ​​छोटे ने रची थी।

Lucknow murder Husband murder house December 30 wife Rakhi lover Dharmendra Rathore strangled to death children revealed police about illicit relationship | Lucknow murder: 30 दिसंबर को घर में घुसकर पति की हत्या, पत्नी राखी और प्रेमी धर्मेंद्र राठौर ने गला घोंटकर मारा, बच्चों और पड़ोसियों ने अवैध संबंध को लेकर पुलिस के सामने किया खुलासा

सांकेतिक फोटो

Highlightsराखी के बच्चों और पड़ोसियों ने पुलिस को राखी और धर्मेंद्र की संलिप्तता के बारे में बताया।आरोपी 30 दिसंबर की रात शत्रुघ्न के घर में घुसे और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। राखी, धर्मेंद्र और अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Lucknow murder: लखनऊ में एक व्यक्ति की उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को बताया कि महिला और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि अपने पति शत्रुघ्न राठौर की हत्या करने के बाद राखी राठौर ने पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज कराई कि 30 दिसंबर की रात को उनके घर में घुसे कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी (शत्रुघ्न) हत्या कर दी। राखी की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई। पता चला कि राखी का मुख्य आरोपी धर्मेंद्र राठौर के साथ अवैध संबंध था और जब उसके पति को इस बारे में पता चला तो उन्होंने उसे मारने की साजिश रची। पुलिस ने बताया कि शत्रुघ्न की हत्या की साजिश धर्मेंद्र, उसके भाई अंकित राठौर और एक अन्य साथी रंजीत विश्वकर्मा उर्फ ​​छोटे ने रची थी।

उसने बताया कि राखी के बच्चों और पड़ोसियों ने पुलिस को राखी और धर्मेंद्र की संलिप्तता के बारे में बताया। पुलिस के अनुसार, आरोपी 30 दिसंबर की रात शत्रुघ्न के घर में घुसे और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने एक बयान में बताया कि राखी, धर्मेंद्र और अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

घरेलू विवाद में पत्नी का सिर फोड़ा, मौत

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को घरेलू विवाद के बाद पति ने कथित तौर पर पत्नी के सिर पर भारी चीज से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। गंगापुर के पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र प्रताप ने बताया कि घटना झूमपुरा गांव में बुधवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे की है।

आरोपी बद्रीलाल (45) को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि महिला प्रेम देवी (42) के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। परिजनों के यहां पहुंचने पर बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Web Title: Lucknow murder Husband murder house December 30 wife Rakhi lover Dharmendra Rathore strangled to death children revealed police about illicit relationship

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे