Lucknow minor dispute murder: किस बात से खफा आज के युवा, मां से झगड़ा और 62 वर्षीय मामा और 56 वर्षीय मामी को नाबालिग भांजे ने गोली मारी, अस्पताल में भर्ती मृतक दंपति का पुत्र

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 17, 2024 13:04 IST2024-07-17T13:03:28+5:302024-07-17T13:04:41+5:30

Lucknow minor dispute murder: रात करीब 10 बजे आरोपी की मां और मामा के बीच विवाद हुआ। नाराज नाबालिग ने सिंह, पत्नी और बेटे को गोली मार दी।

Lucknow minor dispute murder quarrel mother 62 year old MAMA and 56 year old mami shot minor bhanja nephew son deceased couple admitted in hospital | Lucknow minor dispute murder: किस बात से खफा आज के युवा, मां से झगड़ा और 62 वर्षीय मामा और 56 वर्षीय मामी को नाबालिग भांजे ने गोली मारी, अस्पताल में भर्ती मृतक दंपति का पुत्र

सांकेतिक फोटो

Highlightsघटना में दंपति का बेटा भी घायल हो गया।नाबालिग भांजे ने गोली मारकर हत्या कर दी।सिंह और उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया।

Lucknow minor dispute murder: लखनऊ में एक नाबालिग लड़के ने विवाद के बाद बुजुर्ग मामा-मामी को कथित तौर पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के तकरोही इलाके की है। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) अभिजात आर शंकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मंगलवार रात विवाद के बाद राजेंद्र सिंह (62) और उनकी पत्नी सरोज (56) की उनके नाबालिग भांजे ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में दंपति का बेटा भी घायल हो गया।’’

पुलिस उपायुक्त ने बताया, ‘‘मंगलवार रात करीब 10 बजे आरोपी की मां और उसके मामा के बीच विवाद हुआ। ऐसा प्रतीत होता है कि इससे नाराज नाबालिग ने सिंह, उनकी पत्नी और उनके बेटे को गोली मार दी।’’ अधिकारी ने बताया कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां सिंह और उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया।

उनका बेटा फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने नाबालिग को पकड़ने के लिए टीम गठित की है। स्थानीय निवासियों के अनुसार सिंह सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी थे। वह और उनका परिवार अपनी बहन तथा उसके बेटे के साथ एक ही घर में रहते थे।

Web Title: Lucknow minor dispute murder quarrel mother 62 year old MAMA and 56 year old mami shot minor bhanja nephew son deceased couple admitted in hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे