Lucknow-Agra Expressway: डिवाइडर से टक्कर और वाहन दूसरी ओर गिरा और ट्रक ने कुचला?, उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विवि के 4 डॉक्टर और लैब तकनीशियन की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 27, 2024 10:26 IST2024-11-27T10:25:36+5:302024-11-27T10:26:09+5:30

Lucknow-Agra Expressway: मृतकों की पहचान आगरा के निवासी डॉ. अनिरुद्ध वर्मा (29), भदोही के संतोष कुमार मौर्य (46); कन्नौज के डॉ. अरुण कुमार (34); बरेली के निवासी डॉ. नरदेव (35) और प्रयोगशाला तकनीशियन राकेश कुमार (38) के रूप में हुई है।

Lucknow-Agra Expressway 4 doctors lab technician killed Scorpio Jumps Divider Hits Truck Collision divider falling other side UP University of Medical Sciences | Lucknow-Agra Expressway: डिवाइडर से टक्कर और वाहन दूसरी ओर गिरा और ट्रक ने कुचला?, उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विवि के 4 डॉक्टर और लैब तकनीशियन की मौत

photo-ani

Highlightsचिकित्सक और तकनीशियन लखनऊ में एक शादी में शामिल होने के बाद सैफई लौट रहे थे। मुरादाबाद के निवासी जयवीर सिंह (39) को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Lucknow-Agra Expressway: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में सैफई में स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से जुड़े चार चिकित्सकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि घटना देर रात करीब तीन बजे हुई जब एसयूवी चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया और वह डिवाइडर से टकरा गया। अधिकारी ने कहा, "डिवाइडर से टकराने के बाद वाहन सड़क के दूसरी ओर जा गिरा, जिसके बाद एक ट्रक उससे टकरा गया। चार चिकित्सकों और एक लैब तकनीशियन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्नातकोत्तर का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तिर्वा में भीमराव आंबेडकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।”

मृतकों की पहचान आगरा के निवासी डॉ. अनिरुद्ध वर्मा (29), भदोही के संतोष कुमार मौर्य (46); कन्नौज के डॉ. अरुण कुमार (34); बरेली के निवासी डॉ. नरदेव (35) और प्रयोगशाला तकनीशियन राकेश कुमार (38) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चिकित्सक और तकनीशियन लखनऊ में एक शादी में शामिल होने के बाद सैफई लौट रहे थे। तिर्वा की क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रियंका बाजपेयी ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए मुरादाबाद के निवासी जयवीर सिंह (39) को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मुंबई में कार डिवाइडर से टकराई, दो छात्रों की मौत

मुंबई के विलेपार्ले इलाके में वेस्टर्न एक्सप्रेसवे राजमार्ग (डब्ल्यूईएच) पर तेज गति से गुजर रही एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से दो कॉलेज छात्रों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विलेपार्ले पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान स्थानीय कॉलेज में विज्ञान के छात्र सार्थक कौशिक (18) और बीबीए के छात्र जलज धीर(18) के रूप में हुई है, दोनों अपने दोस्तों जेडन जिम्मी और साहिल मेंडा के साथ बाहर घूमने आए थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब समूह बांद्रा से गोरेगांव लौट रहा था।

अधिकारी ने बताया कि बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र मेंडा गाड़ी चला रहा था और कथित तौर पर कार 120-150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाई जा रही थी। उन्होंने कहा कि जब वह विले पार्ले (पूर्व) में सर्विस रोड पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकरा गई। मेंडा पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। मेंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह नशे में था या नहीं, इसका पता लगाने के लिए रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। 

Web Title: Lucknow-Agra Expressway 4 doctors lab technician killed Scorpio Jumps Divider Hits Truck Collision divider falling other side UP University of Medical Sciences

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे