चचेरे भाई के पुत्री से प्रेम विवाह, पंचायत ने दो भाइयों पर  17-17 लाख रुपये का जुर्माना लगाया, नहीं देने पर...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 13, 2021 22:03 IST2021-08-13T22:00:54+5:302021-08-13T22:03:30+5:30

पुलिस ने बताया कि खंगार सिंह राजपुरोहित और उसके भाई ने सिवाना थाने में बृहस्पतिवार को मामला दर्ज करवाया है।

Love marriage cousin's daughter Panchayat imposed fine Rs 17-17 lakh two brothers not giving | चचेरे भाई के पुत्री से प्रेम विवाह, पंचायत ने दो भाइयों पर  17-17 लाख रुपये का जुर्माना लगाया, नहीं देने पर...

सिवाना थानाधिकारी प्रेमाराम ने बताया कि पांच नामजद और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Highlightsपंचायत ने दोनों भाइयों पर जुर्माना उनके चचरे भाई की बेटी द्वारा कुछ समय पूर्व कथित प्रेम विवाह करने पर लगाया है। पंचायत सदस्यों का मामना है कि उन्होंने (दोनों भाईयों) प्रेम विवाह में मदद की है। सामाजिक बहिष्कार कर दिया जब वे राशि नहीं चुका पाये।

जयपुरः राजस्थान के बाड़मेर जिले में दो भाइयों ने आरोप लगाया कि एक सामुदायिक पंचायत ने उनपर 34 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया और जब उन्होंने जुर्माना राशि नहीं चुकाई तो उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया।

आरोप है कि पंचायत ने दोनों भाइयों पर जुर्माना उनके चचेरे भाई की बेटी द्वारा कुछ समय पूर्व कथित प्रेम विवाह करने पर लगाया है। पंचायत सदस्यों का मामना है कि उन्होंने (दोनों भाईयों) प्रेम विवाह में मदद की है। पुलिस ने बताया कि खंगार सिंह राजपुरोहित और उसके भाई ने सिवाना थाने में बृहस्पतिवार को मामला दर्ज करवाया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सामुदायिक पंचायत ने प्रत्येक पर 17-17 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया जब वे राशि नहीं चुका पाये। सिवाना थानाधिकारी प्रेमाराम ने बताया कि पांच नामजद और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

वहीं राज्य मानवाधिकार आयोग ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए बाड़मेर के जिलाधिकारी को 31 अगस्त तक तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने को कहा है। आयोग के अध्यक्ष जी के व्यास ने शुक्रवार को आदेश जारी किये ।

Web Title: Love marriage cousin's daughter Panchayat imposed fine Rs 17-17 lakh two brothers not giving

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे