Lockdown extension: नागपुर में दवाखाना में बीयर बेचने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, 80 बोतलें जब्त

By भाषा | Updated: April 15, 2020 15:12 IST2020-04-15T15:12:48+5:302020-04-15T15:12:48+5:30

देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ गया है। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार इसे और सख्ती से लागू किया जाएगा। इस बीच महाराष्ट्र के नागपुर में मेडिकल शॉप पर दुकानदार बीयर बेच रहा था।

Lockdown extension man arrested for selling beer at dispensary in Nagpur, seized 80 bottles | Lockdown extension: नागपुर में दवाखाना में बीयर बेचने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, 80 बोतलें जब्त

पुलिस ने बताया कि बीयर की 80 बोतलें जब्त की गईं और दोसर भवन चौक निवासी गुप्ता को गिरफ्तार किया।

Highlightsपुलिस ने मंगलवार को निशांत उर्फ बंटी प्रमोद गुप्ता (36) को गणेशपेट इलाके में एक दवा दुकान में कथित तौर पर बीयर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया।सूचना के आधार पर मंगलवार की रात लगभग आठ बजे फार्मेसी में छापा मारा गया और मिनरल वाटर के बक्सों में बीयर की बोतलें मिलीं।

नागपुरःकोविड-19 का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें और बार के बंद होने के बीच महाराष्ट्र के नागपुर शहर में दवाखाना में बीयर बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को निशांत उर्फ बंटी प्रमोद गुप्ता (36) को गणेशपेट इलाके में एक दवा दुकान में कथित तौर पर बीयर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पर मंगलवार की रात लगभग आठ बजे फार्मेसी में छापा मारा गया और मिनरल वाटर के बक्सों में बीयर की बोतलें मिलीं।

पुलिस ने बताया कि बीयर की 80 बोतलें जब्त की गईं और दोसर भवन चौक निवासी गुप्ता को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि एक अन्य आरोपी छापे के दौरान भाग निकला। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। 

Web Title: Lockdown extension man arrested for selling beer at dispensary in Nagpur, seized 80 bottles

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे