Lawrence Bishnoi Gang News: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 7 शूटर अरेस्ट?, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़े तार, राजस्थान में किसी को निशाना बनाने की योजना बना...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2024 16:56 IST2024-10-25T16:55:20+5:302024-10-25T16:56:47+5:30
Lawrence Bishnoi Gang News:गिरफ्तारी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई में सनसनीखेज हत्या के कुछ दिन बाद हुई है।

file photo
Lawrence Bishnoi Gang News: दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके कम से कम सात कथित शूटर गिरफ्तार कर लिये हैं जो राजस्थान में किसी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह गिरफ्तारी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई में सनसनीखेज हत्या के कुछ दिन बाद हुई है। बिश्नोई गिरोह ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।
अधिकारियों ने बताया कि ये गिरफ्तारी पंजाब और अन्य राज्यों से की गई है और आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि संदेह है कि आरोपी आरजू बिश्नोई के निर्देश पर राजस्थान में किसी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।
आरजू को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या उनका किसी तरह का संबंध बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से तो नहीं है।