बिहार: अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपों से घिरे राजद विधान पार्षद के खिलाफ लालू की बेटी ने खोला मोर्चा, जानें पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: February 10, 2022 05:57 PM2022-02-10T17:57:35+5:302022-02-10T17:58:04+5:30

पटना में बीएन कॉलेज के प्रोफेसर और विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. एक युवक ने उन पर अप्राकृतिक यौनाचार की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

Lalu Yadav daughter Rohini criticised RJD MLC Rambali Singh after allegations of sexuall assault | बिहार: अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपों से घिरे राजद विधान पार्षद के खिलाफ लालू की बेटी ने खोला मोर्चा, जानें पूरा मामला

विवादों में घिरे घिरे राजद विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी (फाइल फोटो)

Highlightsराजद विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी पर अप्राकृतिक यौनाचार की कोशिश का आरोप।मामला सामने आने के बाद लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने रामबली सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला है। रोहिणी आचार्य ने कहा है कि ऐसे दुराचारियों को राजद में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

पटना: लड़कों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपों से घिरे राजद विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी के खिलाफ राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसे दुराचारियों को राजद में रहने का कोई अधिकार नहीं है. रोहिणी ने ट्वीट कर कहा, 'ये नीतीश कुमार की सरकार नहीं, दूराचारियों को राजद में रहने का कोई अधिकार नहीं.'

बता दें कि पिछले दिनों एक युवक ने राजद विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी पर अप्राकृतिक यौनाचार की कोशिश करने का आरोप लगाया है. युवक ने इस संबंध में सचिवालय थाना में आईपीसी की धारा 377, 511 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाने में दी गई शिकायत के मुताबिक घटना की शाम 4 फरवरी को युवक अपने 2 साथियों के साथ विधान पार्षद के फ्लैट पर गया था. 

रात में विधान पार्षद ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. लड़के ने इसका विरोध किया और किसी तरह वहां से भगा. विधान पार्षद के इस मामले ने तूल पकड लिया तो विधान पार्षद पर लगे आरोप की खबर राजद के शीर्ष नेतृत्व के पास भी पहुंच गई. हालांकि, घटना के करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक मामले में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है. 

आरोपी विधान पार्षद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की संभावना

रोहिणी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसते हुए कहा है कि ये नीतीश कुमार की सरकार नहीं है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों के दौरान पटना के गायघाट बालिका गृह कांड मामले में जिस तरह एक के बाद एक लड़कियों ने बाहर आकर यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. उसे लेकर रोहिणी ने नीतीश सरकार को घेरा है. 

इस बीच राजद सूत्रों की मानें तो आरोपी विधान पार्षद के खिलाफ पार्टी बड़ा कदम उठा सकती है. उन पर लगे आरोपों के बाद उन्हें अब पार्टी से निकालने की भी बात कही जा रही है. वहीं, जानकारों की मानें तो राजद विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी के लिए अप्राकृतिक यौनाचार का यह कोई पहला मौका नहीं है. 

उन पर पहले भी यौन उत्पीड़न का आरोप लग चुका है. रामबली सिंह चंद्रवंशी न सिर्फ विधान पार्षद हैं बल्कि पटना में बीएन कॉलेज के प्रोफेसर भी हैं. करीब दो साल पहले एक युवक ने पटना के पीरबहोर थाने में रामबली के खिलाफ ठीक ऐसा ही मुकदमा दर्ज किया गया था.

Web Title: Lalu Yadav daughter Rohini criticised RJD MLC Rambali Singh after allegations of sexuall assault

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे