'कुल्हड़ पिज्जा' कपल सहज अरोड़ा ने वायरल वीडियो पर पुलिस में शिकायत की, रोते हुए इंस्टाग्राम पर की ये अपील
By आकाश चौरसिया | Published: September 23, 2023 03:43 PM2023-09-23T15:43:25+5:302023-09-23T15:43:25+5:30
वायरल हुए अश्लील वीडियो पर सहज अरोड़ा ने सफाई दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बात रखते हुए यूजर्स से इसे शेयर न करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से गलत है। अपनी बात को रखते हुए यह भी कहा कि उन्होंने पुलिस चौकी में शिकायत भी कर दी है।
नई दिल्ली:पंजाब स्थित जालंधर के रहने वाले सहज अरोड़ा ने पिछले दिनों वायरल हो रहे अश्लील वीडियो पर अपनी बात रखी है। उन्होंने इसे फेक बताते हुए इस बात का खंडन किया है कि वीडियो में दिख रहे शख्स वह खुद हैं। सहज अरोड़ा वायरल वीडियो की शिकायत करने पुलिस चौकी पहुंचे थे। सहज एक फूड कॉर्नर की शॉप चलाते हैं।
हाल में सहज अरोड़ा ने एक दूसरा वीडियो शेयर कर वायरल करने वाले का नाम करन दत्ता बताया है। वीडियो में वो अपने आपको बेकसूर बता रहे हैं। इसके जवाब में करन ने भी इंस्टा पर वीडियो के जरिए कहा कि यह बात पूरी तरह से निराधार है और यह आरोप मढ़कर सहज फेम पाना चाहते हैं।
पिछले दिनों एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो के बारे में दावा किया गया था कि इसमें दिख रहे व्यक्ति सहज अरोड़ा हैं। मामला चर्चा में आने के बाद सहज अरोड़ा ने इसका खंडन किया है। अब इस पूरे मामले पर खुद सहज अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक अन्य वीडियो साझा कर यूजर्स से वायरल वीडियो न शेयर करने की अपनी की है। उन्होंने कहा अगर ऐसा हुआ तो कानूनी तौर पर कार्रवाई कर सकते हैं।
सहज ने कहा कि उन्हें 15 दिन पहले इंस्टाग्राम के जरिए एक संदेश मिला था जिसमें उनसे रुपयों की मांग की गई थी। संदेश में ये भी कहा गया था कि अगर वो ऐसा कर पाने में नाकाम रहते हैं तो उनका फेक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जाएगा। इसके बाद ऐसा हो भी गया और जब यह चीज़ सहज को पता चली तो बिना देर किए जालंधर की 4 नंबर पुलिस चौकी में अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंच गए। उन्होंने वीडियो में कहा कि पुलिस ने कुछ लोगों की शिनाख्त भी कर ली है और अभी कार्रवाई जारी है।
जालंधर निवासी सहज ने बताया कि उनकी पत्नी हाल ही में मां बनी हैं और वो कुछ दिनों से इसमें व्यस्त थे। फिर जब उन्हें समय मिला तो वो सीधे पुलिस चौके पहुंच गए। सहज ने उन सभी यूजर्स को सख्त लहजे में चेतावनी दी है जो इस वीडियो को बिना कारण शेयर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपके घर में मां, बहन और बेटी हो तो उनको हमारी जगह रखकरे सोचे और कृपया वीडियो को शेयर न करें। फिर भी कोई ऐसा करेगा और इस कारण मेरी पत्नी को कुछ हो जाता है तो वह सीधे तौर पर जिम्मेदार होगा और वो उसपर कानूनी कार्रवाई करने में जरा भी देर नहीं करेंगे।