आंध्र प्रदेशः सौतेली मां के प्रेमी ने बेटी को गौतमी पुल से नदी में धक्का दिया, प्लास्टिक पाइप को पकड़ने में कामयाब रही, जेब से मोबाइल फोन निकाला और पुलिस को मदद के लिए बुलाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 7, 2023 16:14 IST2023-08-07T16:13:20+5:302023-08-07T16:14:28+5:30

कोनासीमा के पुलिस अधीक्षक पी श्रीधर ने कहा कि फोन कॉल आने के करीब आधे घंटे के अंदर पुलिस लड़की को बचाने में कामयाब रही।

Konaseema girl Step mother's boyfriend pushes daughter Gautami bridge into river manages grab hold plastic pipe pulls out mobile phone pocket 100 dial calls police for help | आंध्र प्रदेशः सौतेली मां के प्रेमी ने बेटी को गौतमी पुल से नदी में धक्का दिया, प्लास्टिक पाइप को पकड़ने में कामयाब रही, जेब से मोबाइल फोन निकाला और पुलिस को मदद के लिए बुलाया

सांकेतिक फोटो

Highlights खतरनाक स्थिति में फंसी थी और पाइप को पकड़े हुए थी। पुलिस ने उसे सुरक्षित बाहर खींच लिया। कार में रावुलापलेम गौतमी पुल तक ले गया।

रावुलापलेमः आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले में एक लड़की को उसकी मां के प्रेमी ने रविवार तड़के रावुलापलेम गौतमी पुल से नदी में धक्का दे दिया लेकिन वह चमत्कारिक रूप से जिंदा बच गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक नदी में बह गई लड़की की सौतेली बहन और मां की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि धक्का दिए जाने के बाद लड़की पुल के प्लास्टिक के एक पाइप को पकड़ने में कामयाब रही, उसने अपनी जेब से मोबाइल फोन निकाला और पुलिस को फोन कर मदद के लिए बुलाया। कोनासीमा जिले के पुलिस अधीक्षक पी श्रीधर ने कहा, ‘‘फोन कॉल आने के करीब आधे घंटे के अंदर पुलिस लड़की को बचाने में कामयाब रही।

जब पुलिसकर्मी उसके पास पहुंचे, वह खतरनाक स्थिति में फंसी थी और पाइप को पकड़े हुए थी। पुलिस ने उसे सुरक्षित बाहर खींच लिया। ’’ पुलिस के अनुसार लड़की की मां सुहासिनी (30) ताडेपल्ली में एक होटल में काम करने के दौरान उलवा सुरेश (30) नामक एक व्यक्ति के संपर्क में आईं और इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध पनपा।

कुछ समय बाद सुहासिनी ने एक लड़की को जन्म दिया, जो अब एक साल की है। पुलिस अधीक्षक पी श्रीधर के मुताबिक रविवार तड़के 3.50 बजे, सुरेश ने सुहासिनी के परिवार के सदस्यों से कहा कि वे सभी राजामहेंद्रवरम जाएंगे और वह उन्हें कार में रावुलापलेम गौतमी पुल तक ले गया।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार सुरेश ने सेल्फी लेने के बहाने तीनों को पुल से नदी में धक्का दे दिया। इस घटना में लड़की बच गई जबकि उसकी सौतेली बहन और मां पानी में बह गए और अभी तक नहीं मिले हैं। पुलिस सुरेश की तलाश कर रही है।

Web Title: Konaseema girl Step mother's boyfriend pushes daughter Gautami bridge into river manages grab hold plastic pipe pulls out mobile phone pocket 100 dial calls police for help

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे