Kolkata theft mob murder: 24 घंटे में दो लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या की, मोबाइल फोन चोरी पर शक, अब तक 17 अरेस्ट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 29, 2024 19:10 IST2024-06-29T19:09:44+5:302024-06-29T19:10:59+5:30
Kolkata theft mob murder: बेलगछिया निवासी इरशाद आलम (37) चांदनी चौक स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर मैकेनिक का काम करता था।

सांकेतिक फोटो
Kolkata theft mob murder: कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में शुक्रवार देर रात को मोबाइल फोन चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इससे करीब 24 घंटे पहले इसी तरह के संदेह में एक व्यक्ति की पिटाई की गई थी और उसकी बाद में मौत हो गई थी। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि आधी रात के बाद पोलेनाइट इलाके में हुई इस घटना के सिलसिले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान प्रसेन मंडल के रूप में हुई है और अस्पताल ले जाये जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘हम गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों से पूछताछ कर रहे हैं और आगे की जांच की जा रही है।’’ पुलिस के अनुसार, एक दिन पहले कोलकाता के बहू बाजार इलाके में एक सरकारी छात्रावास में मोबाइल फोन चोरी के संदेह में एक अन्य व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।
बेलगछिया निवासी इरशाद आलम (37) चांदनी चौक स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर मैकेनिक का काम करता था। पुलिस ने बताया कि पहले वाली घटना के सिलसिले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।